ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (जेडईईएल) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) के रूप में काम कर रही कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट ने अपने समूह की कंपनी बांग्ला एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर कहा है कि वे विलय सहयोग समझौते और पक्षकारों के बीच व्यवस्था की संयुक्त योजना के संबंध में ‘सभी विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करते हुए एक गैर-नकद समझौते’ पर पहुंच गए हैं। कंपनी द्वारा आज जारी किए गए संयुक्त बयान में यह जानकारी दी
गई है।
इस घोषणा के बाद जेडईईएल के शेयरों में 15 प्रतिशत तक की उछाल आई। दिन के कारोबार के दौरान एनएसई पर जेडईईएल के शेयर का भाव बढ़कर 154.9 रुपये हो गया और 150.9 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के बंद भाव की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक रहा।
बयान में कहा गया है ‘इस समझौते के तहत कंपनियों ने सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र में चल रही मध्यस्थता और राष्ट्रीय कंपनी कानून पंचाट (एनसीएलटी) तथा अन्य मंचों में शुरू की गई सभी संबंधित कानूनी कार्यवाही में एक-दूसरे के खिलाफ सभी संबंधित दावों को वापस लेने के लिए आपसी सहमति जताई है।’
बयान में यह भी कहा गया है कि कंपनियां एनसीएलटी से संबंधित समग्र व्यवस्था योजनाओं को भी वापस ले लेंगी और संबंधित नियामक प्राधिकरणों को सूचित करेंगी। इस समझौते की शर्तों में कहा गया है कि किसी भी पक्ष का दूसरे पक्ष पर कोई बकाया या जारी दायित्व अथवा देनदारी नहीं होगी।
कंपनियों ने यह भी कहा कि यह समझौता कंपनियों के बीच आपसी समझ से उपजा है ताकि नए उद्देश्य के साथ भविष्य के विकास के अवसरों को स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ाया जा सके तथा उभरते मीडिया और मनोरंजन परिदृश्य पर ध्यान केंद्रित किया जा सके, जो सभी विवादों के निर्णायक निष्कर्ष को दर्शाता है। दिसंबर 2021 में जेडईईएल और एसपीएनआई ने मनोरंजन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बनाने के लिए विलय का ऐलान किया था।