Yamaha मोटर्स ने भारत में अपना बहुप्रत्यासित मॉडल Yamaha Aerox 155 MotoGP को लांच कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.41 लाख रुपये रखी है। Aerox 155 देश में Yamaha के प्रीमियम ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स पर उपलब्ध है।
तीन कलर में मिलेगा
Yamaha ने इसे अभी तीन कलर में लांच किया है। यमाहा की इस नई स्कूटी को ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने अपने नए मॉडल में LED हेडलाइट्स, 24.5 लीटर बूट स्पेस, ब्लूटूथ इनेबल्ड, LED टेल लाइट्स जैसे नए फीचर भी दिए है।
155 CC का मजबूत इंजन
Yamaha ने अपने इस मॉडल में 155 CC का इंजन दिया है। इसमें सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा है जो 8,000 RPM पर 14.79 bhp की पावर और 6,500 RPM पर 13.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें यमाहा की वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) टेक्नोलॉजी भी मिलती है।