मल्टीविटामिन कैप्सूल बीकॉप्लेक्स के फॉर्मूला को लेकर इन दिनों कानूनी लड़ाई चल रही है।
दरअसल, देहरादून स्थित कंपनी राइडबर्ग फर्मास्यूटिकल्स लिमिटेड पर बीकासूल बनाने वाली कंपनी फाइजर ने डिजाइन और फॉर्मूला की नकल करने के आरोप में राइडबर्ग के खिलाफ देहरादून पुलिस स्टेशन में मुकदमा दायर किया है।
उधर, राइडबर्ग के प्रबंध निदेशक अशोक मोंगा ने कहा कि वे जल्द ही फाइजर के विरूद्ध कंपनी की साख प्रभावित करने और मानहानि करने के मामले में मुकदमा दायर करेंगे।
इस मामले ने तब और ज्यादा तूल पकड़ा, जब देहरादून के सारा इंडस्ट्रीयल एस्टेट में कंपनी की एक यूनिट पर उत्तराखंड पुलिस और इन्फोर्स ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (ईआईपीआर) के अधिकारियों ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने फैक्टरी में मौजूद बीकॉप्लेक्स को जब्त कर लिया। मोंगा का कहना है कि बीकॉप्लेक्स बीकासूल के फॉर्मूले पर आधारित नहीं है।