कंपनियां

WazirX: बैठक की मांगी अनुमति

WazirX की मूल कंपनी जेट्टाई ने सिंगापुर उच्च न्यायालय में लेनदारों की बैठक के लिए आवेदन किया

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- December 10, 2024 | 10:49 PM IST

संकटग्रस्त क्रिप्टो एक्सचेंज फर्म वजीरएक्स की मूल कंपनी जेट्टाई ने सिंगापुर उच्च न्यायालय में आवेदन दाखिल किया है। कंपनी ने अपने लेनदारों की बैठक बुलाने के लिए न्यायालय से अनुमति मांगी है। इस बैठक से कंपनी को अपने डूबे हुए रकम की वसूली के लिए एक व्यवस्थित योजना पेश करने और अदालत से मंजूरी मिलने के बाद मतदान के लाने में मदद मिलेगी।

व्यवस्था की योजना के हिस्से के रूप में लेनदारों को 10 कारोबारी दिनों के भीतर उपलब्ध चल परिसंपत्तियों की शुरुआती जानकारी दी जाएगी। लेनदारों को एक रिकवरी टोकन दिया जाएगा दिससे वे कंपनी के वसूली के प्रयासों के हिस्से के तौर पर इसे भुना सकेंगे। जेट्टाई ने एक नया डिसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज (डीईएक्स) पेश करने की भी योजना बनाई है और कहा है कि इससे होने वाले मुनाफे को वसूली के उपयोग में लगाया जाएगा।

योजना को मंजूरी के लिए 75 फीसदी लेनदारों के बहुमत की जरूरत होगी। योजना मंजूर होने के बाद कंपनी इसकी मंजूरी के लिए अदालत में आवेदन दाखिल करेगी। प्लेटफॉर्म के कुल मिलाकर 43 लाख लेनदार हैं। इस साल जुलाई में प्लेटफॉर्म पर सेंधमारी से कंपनी को 23 करोड़ डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ था, जिसके बाद कंपनी ने यह वसूली की योजना बनाई है।

लेनदार वे निवेशक हैं जो साइबर हमले से प्रभावित उपयोगकर्ता हैं। सितंबर में सिंगापुर उच्च न्यायालय ने कंपनी को चार महीने की मोहलत दी। इस अवधि के दौरान संकटग्रस्त कंपनी को कानून कार्रवाई की चिंता किए बिना अपने कारोबार के पुनर्गठन की उम्मीद है।

First Published : December 10, 2024 | 10:49 PM IST