कंपनियां

WazirX की सुरक्षा में सेंध, करोड़ों रुपये की हो गई निकासी

कंपनी अस्थायी तौर पर ग्राहकों की निकासी रोक दी है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि हम जानते हैं कि हमारे मल्टीसिग वॉलेट की सुरक्षा में सेंध लगी है।

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- July 18, 2024 | 11:39 PM IST

आम बजट से कुछ दिन पूर्व ही भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स में गुरुवार को सुरक्षा में सेंध का पता चला जिसमें कथित तौर पर उसके एक वॉलेट से 23.4 करोड़ डॉलर किसी अन्य खाते में हस्तांतरित हो गए हैं।

वेब3 सुरक्षा फर्म साइवर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि एक संदिग्ध पते ने वर्चुअल डिजिटल परिसंपत्तियों की अदला-बदली की, जबकि अन्य डिजिटल परिसंपत्तियों को स्थानांतरित करना जारी रखा। वजीरएक्स ने अपने प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा में सेंध की पुष्टि की है।

कंपनी अस्थायी तौर पर ग्राहकों की निकासी रोक दी है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है, ‘हम जानते हैं कि हमारे मल्टीसिग वॉलेट की सुरक्षा में सेंध लगी है। हमारी टीम पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। आपकी परिसंपत्तियों की सुरक्षा के लिए रुपये और क्रिप्टो की निकासी को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है।’

फंड निकालने के लिए मल्टीसिंग वॉलेट में दो या उससे ज्यादा ‘प्राइवेट की’ होती है। इस मामले पर क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनडीसीएक्स के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी सुमित गुप्ता ने कहा कि कंपनी के साथ उपयोगकर्ताओं की परिसंपत्तियां सुरक्षित हैं।

First Published : July 18, 2024 | 10:56 PM IST