कंपनियां

Wakefit ने नींद को बेहतर बनाने के लिए AI वाले प्रोडक्ट लॉन्च किए

यह सोने की तकनीक का उपयोग करके व्यक्तिगत पसंद के अनुसार गद्दे की सरफेस के तापमान को बदलने और मैनेज करने में मदद करता है।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- June 12, 2024 | 6:10 PM IST

Wakefit.co जो सीधे कस्टमर को गद्दे और फर्नीचर बेचने वाली कंपनी है, का कहना है कि उसने देश का पहला AI से चलने वाला स्लीप सॉल्यूशन बनाया है। कंपनी ने वेकफिट जेंस प्रोडक्ट्स को पेश किया है। इसमें रेगुलेट8 नाम का एक गद्दे का टेंपरेचर कंट्रोलर शामिल है। यह सोने की तकनीक का उपयोग करके व्यक्तिगत पसंद के अनुसार गद्दे की सरफेस के तापमान को बदलने और मैनेज करने में मदद करता है।

एक अन्य प्रोडक्ट ट्रैक8 है। यह एक AI-पावर्ड गैर-पहनने योग्य (कॉन्टैक्टलेस) स्लीप ट्रैकर है जो आपकी नींद के पैटर्न के बारे में सटीक और विस्तृत जानकारी देता है। इस नए लॉन्च के साथ, वेकफिट का लक्ष्य तकनीक को नींद के वातावरण में शामिल करना है, ताकि यूजर्स के लिए नींद की क्वालिटी और नींद के स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सके।

वेकफिट के मुख्य तकनीकी अधिकारी यश दयाल का कहना है कि, “हमें विश्वास है कि हमारे दो नए प्रोडक्ट रेगुलेट8 और ट्रैक8, भारतीयों द्वारा सामना की जाने वाली नींद की चुनौतियों का समाधान करते हैं। हमारा लक्ष्य नींद तकनीक को सहज और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाना है, जो डेली लाइफ को बाधित नहीं करता बल्कि लक्षित तरीके से नींद की क्वालिटी में सुधार करता है।”

नींद रिसर्चर मैथ्यू वॉकर के अनुसार, अपर्याप्त नींद सीखने की क्षमता को 40 प्रतिशत तक कम कर सकती है। हालांकि अक्सर नींद की मात्रा पर जोर दिया जाता है, लेकिन नींद की क्वालिटी उतनी ही महत्वपूर्ण है और फिर भी अक्सर इसकी अनदेखी कर दी जाती है। कंपनी का कहना है कि यह भारत के बाजार में सटीक और व्यक्तिगत नींद ट्रैकिंग और ऑप्टिमाइजेशन के लिए महत्वपूर्ण अंतर को रेखांकित करता है।

वेकफिट के को-फाउंडर और CEO अंकित गर्ग ने कहा, “भारतीय बाजार में हमने जो बड़ा अंतर देखा, उसका नतीजा जेंस रेंज है। खासकर, हर साल हमारे ‘ग्रेट इंडियन स्लीप स्कोरकार्ड’ (जीआईएसएस) में भारतीयों की नींद की लगातार कमी को देखते हुए इसे बनाया गया है।” Regul8 का इस्तेमाल कर यूजर 15°C से 40°C के बीच तापमान खुद सेट कर सकते हैं। यह तापमान को अपने आप ऊपर या नीचे ले जाता है, जो नींद की अवधि और नवीनतम नींद शोध द्वारा बताए गए सबसे अच्छे तरीकों पर आधारित होता है।

एक अन्य प्रोडक्ट Track8, गद्दे के नीचे रखी एक खास चादर की मदद से नींद के पैटर्न को ट्रैक करता है। यह एडवांस एल्गोरिदम के साथ जुड़ा होता है, जो नींद के आंकड़ों का विश्लेषण करके एक व्यक्तिगत नींद प्रोफाइल तैयार करता है और विस्तृत जानकारी देता है। यूजर्स को नींद के चरणों, श्वास की दर, खर्राटों, हिलने-डुलने और कुल मिलाकर नींद की क्वालिटी पर रिपोर्ट मिलेगी और साथ ही एक समग्र नींद स्कोर भी मिलेगा।

वेकफिट के को-फाउंडर और डायरेक्टर चेतन रामलिंगेगौड़ा ने कहा, “हमने इन प्रोडक्टों को भारत में ही बनाया है और इन्हें भारतीयों के लिए किफायती और आसानी से उपलब्ध कराया है। एडवांस AI और इनोवेटिव डिजाइन का उपयोग करके, हम कस्टमर द्वारा सामना की जाने वाली अनोखी नींद संबंधी चुनौतियों का समाधान करना चाहते हैं।”

First Published : June 12, 2024 | 6:10 PM IST