फोक्सवैगन समूह ने भारत में जनवरी से दिसंबर 2008 के लिए लगभग 20 हजार कारों की बिक्री होने की उम्मीद जताई है।
यूरोप के प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता समूह ने जनवरी से जून 2008 के बीच भारत में बिक्री में 69 फीसद (यह इजाफा कंपनी के अनुमानित आंकड़ों पर है) अधिक बिक्री दर्ज की है। गौरतलब है कि समूह पहली छमाही में 10,366 कारें बेच चुका है।
समूह के तीन ब्रांड ऑडी, स्कोडा और फोक्सवैगन की मिलाकर भारत में पिछले 6 महीनों में 10,366 कारें बिक चुकी हैं, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 6,131 कारों का था। फोक्सवैगन इंडिया के अध्यक्ष और फोक्सवैगन समूह के प्रतिनिधि जोर्ग म्युलर का कहना है, ‘भारत में हमारी बिक्री में अहम इजाफे से पता चलता है कि भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हमारी मौजूदगी बढ़ रही है और भारतीय उपभोक्ताओं की हमारी कारों में दिलचस्पी बढ़ रही है। इससे यह भी साफ होता है कि बाजार की मांगों को ऑडी, स्कोडा और फोक्सवैगन के हमारे विभिन्न मॉडल बखूबी पूरा कर रहे हैं।’
उनका कहना है, ‘भारत में फोक्सवैगन समूह के सभी ब्रांड भारत में वृध्दि की राह में आगे बढ़ रहे हैं। जनवरी से जून 2008 के बीच बिक्री के आंकड़ें हमारे उम्मीद से आगे हैं। इसे देखते हुए हमें पूरा विश्वास है कि हम इस वर्ष के कारें बेचने के अपने मकसद को पूरा कर पाएंगे। इस जीत को आगे बढ़ाते हुए विस्तार की अपनी योजनाओं के तहत हम कारों की नई शृंखला फोक्सवैगन जेटा इस वर्ष लॉन्च करेंगे।’ हाल ही में कंपनी अपनी कार ऑडी की नई शृंखला ऑडी ए4 पेश कर चुकी है।
ऑडी ने 2008 की पहली छमाही में 128 प्रतिशत इजाफे के साथ 470 कारें बेची हैं, जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी ने 264 कारें बेचीं थी। इस अवधि में स्कोडा ने 62 प्रतिशत इजाफे के साथ 3,643 कारें बेची हैं। फोक्सवैगन ने पिछले 6 महीनों में 340 कारें बेची हैं।