वोडा-आइडिया कर रही कारोबारी योजना पर काम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:38 AM IST

वोडाफोन आइडिया (वी) एक नई कारोबारी योजना पर काम कर रही है, जो उसके वित्त पोषण की जरूरत में सुधार कर सकती है। बुधवार को कंपनी की वार्षिक आम बैठक  में शेयरधारकों के सवालों पर वी के चेयरमैन हिमांशु कपानिया ने कहा कि नई कारोबारी योजना के प्रस्तुत किए जाने पर सही राशि पर काम किया जाएगा।

कपानिया ने चेयरमैन के तौर पर अपनी पहली एजीएम में शेयरधारकों से कहा कि प्रबंधन एक नई कारोबारी योजना पर काम कर रहा है और वह वित्त पोषण की जरूरत के साथ निदेशक मंडल के पास आएगा।

पिछले सितंबर कंपनी ने ऋण और इक्विटी के संयुक्त रूप से 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा की थी, लेकिन निवेशकों की चिंताओं के कारण योजना अटकी रही। मंगलवार को मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रवर्तक 10,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते हैं, हालांकि वी ने अभी इस मामले पर स्पष्ट नहीं किया है। कपानिया ने भी एजीएम में प्रवर्तकों के निवेश संबंध में बात नहीं की। बीएसई पर वी का शेयर 2.46 प्रतिशत चढ़कर 11.25 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : September 29, 2021 | 11:41 PM IST