खनिज से धातुओं तक की कंपनी वीजा स्टील छत्तीसगढ़ में 7,500 करोड़ से 10 हजार करोड़ रुपये वाली एकीकृत इस्पात परियोजना लगाने पर विचार कर रही है।
वीजा स्टील के चेयरमैन विशंभर सरन का कहना है कि परियोजना के लिए तकनीकी संभाव्यता रिपोर्ट जुलाई के अंत तक पेश की जाएगी, जिसके बाद इस परियोजना की विस्तृत जानकारी सामने आएगी।
पहले चरण में कंपनी 10 लाख टन वाली रोलिंग मिल जिसकी 500 से 600 करोड़ रुपये है लगाएगी और यह पूरी परियोजना 5 से 6 वर्षों में पूरी हो जाएगी। वीजा स्टील के पास छत्तीसगढ़ में लगभग 150 एकड़ जमीन है, जो रोलिंग मिल के लिए उपयुक्त है और बाकी जरूरी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। सरन का कहना है छत्तीसगढ़ संयंत्र में लंबे उत्पादों पर ध्यान दिया जाएगा और वह घरेलू मांग को पूरा करेगा।
वीजा स्टील का मार्च 2008 में समाप्त हुई चौथी तिमाही के दौरान शुध्द लाभ बढ़कर 20.99 करोड़ रुपये रहा,जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 65 लाख रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व 78 प्रतिशत बढ़कर 259.68 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 145.98 करोड़ रुपये था।
मार्च 2008 में समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए कंपनी को 682.81 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है, जो पिछले वित्त वर्ष में 537.93 करोड़ रुपये था। वीजा स्टील का वित्त वर्ष 2008 के लिए शुध्द लाभ 110 प्रतिशत बढ़कर पिछले वर्ष में 20.52 करोड़ रुपये से बढ़कर 43.15 करोड़ रुपये रहा।