facebookmetapixel
पश्चिमी देशों के मुकाबले भारत में AI से दफ्तरी नौकरियों पर खतरा कमः आईटी सचिवभारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा फ्यूल रिटेल मार्केट, पेट्रोल पंप की संख्या 1 लाख के पारSamsung IPO: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की आईपीओ लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, AI और मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ पर फोकसYear Ender 2025: SIP बनी ग्रोथ इंजन, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM ₹81 लाख करोड़ के पारदिग्गज PSU Bank शेयर पर एमके ने दी BUY रेटिंग, ₹350 का टारगेट; कहा- फंडामेंटल मजबूत, वैल्यूएशन आकर्षकYear Ender: 2025 में चार नए लेबर कोड लागू, कामगरों के वेतन और सामाजिक सुरक्षा को मिली नई उम्मीद2023 के शॉर्ट-सेलर संकट के बाद अदाणी ग्रुप की वापसी, ₹80,000 करोड़ के किये सौदेYear Ender: 2025 में स्मॉलकैप-मिडकैप की थमी रफ्तार, सेंसेक्स ने निवेशकों को दिया बेहतर रिटर्नYear Ender: 2025 में GST स्लैब और इनकम टैक्स में हुए बड़े बदलाव, मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहतबाढ़, बारिश और गर्मी से कारोबार को नुकसान? छोटे व्यापारियों के लिए क्लाइमेट इंश्योरेंस इसलिए जरूरी!

वीजा के आईपीओ को मिला रिकार्ड समर्थन

Last Updated- December 05, 2022 | 4:44 PM IST

विश्व के सबसे बड़े पेमेंट कार्ड नेटवर्क वीजा इंक ने अमेरिका में आईपीओ के जरिए मंगलवार को रिकार्ड 17.9 अरब डॉलर की उगाही की है। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार प्रति शेयर 44 डॉलर के मूल्य पर वीजा के 40.6 करोड़ शेयर बेचे गए हैं।


 यह कीमत उस मूल्य से भी दो डॉलर अधिक है जिसका जिक्र वीजा के प्रोस्पेक्टस में किया गया था। कंपनी के इस आईपीओ ने 2000 में एटीएंडटी वायरलेस ग्रुप के आईपीओ को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसके जरिए 10.6 अरब डॉलर जुटाए गए थे। वीजा का यह आईपीओ विश्व का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ बन गया है। पहले नंबर पर 2006 में इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्स बैंक ऑफ चाइना लि. का आईपीओ है जिसके जरिए रिकार्ड 22 अरब डॉलर की राशि जुटाई गई थी। वीजा के इस आईपीओ से अमेरिकी शेयर बाजारों में भी उत्साह देखने को मिला।


मंगलवार को शेयर बाजारों ने पिछले पांच वर्षों की सबसे जोरदार वापसी की। वीजा के आईपीओ को मिले इस जारेदार समर्थन से देश में ठंडे पड़े आईपीओ बाजार में फिर से रौनक मिलने की उम्मीद है। वर्ष 2008 में अब तक 136 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 17.6 अरब डॉलर की रकम जुटाई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 42 फीसदी कम है।


वीजा अपने कार्ड के जरिए किसी तरह का ऋण उपलब्ध नहीं कराती है बल्कि कंपनी केवल पैसों के ट्रांसैक्षन का काम देखती है। बोस्टन में वित्तीय सेवा कंसल्टेंसी फर्म एलीट ग्रुप एलएलसी ने कहा कि वीजा के काम करने का तरीका अनोखा है। कंपनी ऋण देने जैसे जोखिम वाले कामों में हाथ नहीं डालती है। ऐसा कर कंपनी काफी हद तक नुकसान से बची रहती है। हालांकि कंपनी क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए उपभोॠताओं को अपनी ओर खींचने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि वीजा की ए श्रेणी के शेयर न्यूयार्क शेयर बाजार में बुधवार से कारोबार करना शुरू करेंगे।    

First Published - March 19, 2008 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट