वर्जिन अटलांटिक ने टीसीएस संग भागीदारी की

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:46 AM IST

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने घोषणा की है कि उसने वर्जिन अटलांटिक के साथ अपनी भागीदारी का विस्तार किया है। वर्जिन अटलांटिक ब्रिटेन की प्रख्यात एयरलाइनों में से एक है। टीसीएस ने सुधार और वृद्घि के नए चरण में कंपनी की मदद करने के लिए यह भागीदारी की है।
यह भागीदारी दोनों कंपनियों के बीच 17 वर्ष पुराने संबंधों पर आधारित है और टीसीएस अब वर्जिन परिचालन प्रबंधन और डिजिटल रूपांतरण की खास जिम्मेदारी संभालेगी। भागीदारी में विस्तार से तकनीकी परिचालन में बदलाव लाने के लिए टीसीएस और वर्जिन अटलांटिक के कर्मियों की एकीकृत टीम की दक्षता का इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी। इससे वर्जिन अटलांटिक की टेक्नोलॉजी टीम के 70 लोग टीसीएस में स्थानांतरित होंगे जिससे एक समेकित टीम के अंदर काफी हद तक विविधता आएगी। वर्जिन अटलांटिक के मुख्य सूचना एवं डेटा अधिकारी एश जोखू ने कहा, ‘चूंकि हम बेहद चुनौतीपूर्ण अवधि से बाहर निकले हैं, इसलिए हमारे मजबूत आधार और टीसीएस के साथ अपनी भागीदारी में विश्वास आगामी दिलाव के लिए हमारी रणनीति का अभिन्न हिस्सा बना हुआ है।’ टीसीएस तकनीकी और व्यावसायिक परिवर्तन गतिविधियों के जरिये माइक्रोसॉफ्ट एज्योर की दक्षता से वर्जिन अटलांटिक को मजबूती प्रदान करेगी। इसके अलावा, टीसीएस तकनीकी तथा प्रदर्शन में सुधार में वर्जिन की मदद करने के लिए क्लाउड फस्र्ट के साथ डिजिटल सॉल्युशन पेश करेगी।
टीसीएस के बिजनेस हेड (ट्रैवल ऐंड हॉस्पिटैलिटी- यूरोप एवं ब्रिटेन) अरुण प्रदीप ने कहा, ‘ट्रैवल एवं हॉस्पिटैलिटी उद्योग महामारी के बाद हवाई यात्रा में सकारात्मक बदलाव चाहने वाले उपभोक्ताओं के लिए उनके अनुभव को खास बनाने पर जोर देकर डिजिटल नवाचार पर ध्यान दे रहा है। हम वर्जिन अटलांटिक के साथ भागीदारी और उनके डिजिटल रूपांतरण तथा वृद्घि के नए अध्याय में उन्हें मजबूती प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं। हम टीसीएस में वर्जिन अटलांटिक के कर्मचारियों का स्वागत करते हैं।’

First Published : June 12, 2021 | 12:13 AM IST