कंपनियां

विमल दयाल को Adani Infra India का सीईओ नियुक्त किया गया

बयान में कहा गया है कि नेतृत्व परिवर्तन अदाणी इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसाय की बढ़ी हुई वृद्धि का समर्थन करने के लिए किया गया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 09, 2023 | 2:47 PM IST

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के पारेषण कारोबार के प्रमुख विमल दयाल को अदाणी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया का सीईओ नियुक्त किया गया है।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि दयाल अडाणी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया की ताप, नवीकरणीय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं के कार्यान्वयन की देखरेख करेंगे।

बयान में कहा गया है कि नेतृत्व परिवर्तन अदाणी इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसाय की बढ़ी हुई वृद्धि का समर्थन करने के लिए किया गया है। इस निर्णय को एईएसएल के निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी है।

First Published : December 9, 2023 | 2:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)