वेदांत की प्रवर्तक वेस्टग्लोब कंपनी से बाहर निकली, बेचे शेयर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 10:37 PM IST

अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली वेदांत लिमिटेड की प्रवर्तक वेदांत होल्डिंग्स मॉरीशस ने आज कंपनी के 4.43 करोड़ शेयर अन्य प्रवर्तक कंपनी वेस्टग्लोब लिमिटेड से 340 रुपये प्रति शेयर भाव पर खरीदे। वेदांत होल्डिंग्स मॉरीशस ने इस पर कुल 1,509.4 करोड़ रुपये खर्च किए। इस तरह से वेस्टग्लोब लिमिटेड को निकासी का रास्ता उपलब्ध कराया।
वेस्टग्लोब लिमिटेड के पास कंपनी की 1.9 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसकी बिक्री वेदांत होल्डिंग्स मॉरीशस को करने के बाद वह पूरी तरह से बाहर निकल गई है और वेदांत होल्डिंग्स मॉरीशस की हिस्सेदारी अब 4.08 फीसदी हो गई है, जो 30 सितंबर, 2021 को 2.89 फीसदी थी। नवंबर में वेदांत लिमिटेड की अन्य प्रवर्तक ट्विन स्टार होल्डिंग्स लिमिटेड और वेदांत नीदरलैंड्स इन्वेस्टमेंट बी. वी. ने कंपनी के 13.86 करोड़ शेयर 349.7 रुपये के भाव पर खरीदे थे। इससे कुल खरीद 4,846 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। कुल मिलाकर प्रवर्तकों ने कंपनी की 3.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी क्योंंकि ट्विन स्टार होल्डिंग्स ने 2.36 फीसदी और वेदात नीदरलैंड्स इन्वेस्टमेंट्स ने 1.35 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी।

First Published : December 24, 2021 | 11:44 PM IST