कंपनियां

Vedanta ने किया ₹12,500 करोड़ का बड़ा निवेश, EV इंडस्ट्री के लिए मेटल प्रोडक्शन को मिलेगा बढ़ावा

एल्युमीनियम, जिंक, मूल्य वर्धित एलॉय, कॉपर, स्टील, निकेल और फेरोक्रोम के उत्पादन बढ़ाने पर जोर

Published by
रोशिनी शेखर   
Last Updated- September 08, 2025 | 10:33 PM IST

खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांत ने सोमवार को कहा कि उसने भारत के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उद्योग की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए एल्युमीनियम, जिंक, मूल्य वर्धित एलॉय, कॉपर, स्टील, निकेल और फेरोक्रोम के उत्पादन को बढ़ाने के लिए 12,500 करोड़ रुपये (1.5 अरब डॉलर) से अधिक का निवेश किया है।

कंपनी के एक बयान के अनुसार, इन निवेशों में एल्युमीनियम स्मेल्टर में क्षमता विस्तार, एल्यूमीनियम मूल्य वर्धित उत्पादों को बढ़ावा देना, जिंक अलॉय संयंत्र स्थापित करना, जिंक उत्पादन के लिए रोस्टर स्थापित करना और फेरोक्रोम क्षमता को बढ़ाने जैसे कदम शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, कंपनी के एल्युमीनियम उत्पाद पोर्टफोलियो में पहियों, इंजन ब्लॉक और सिलिंडर हेड ऐप्लिकेशन के लिए प्राइमरी फाउंड्री अलॉय, बैटरी केसिंग, हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (एचवीएसी) तंत्र और ईवी फ्रेम के लिए बिलेट्स शामिल हैं। कंपनी ने आगे कहा कि वेदांत के एल्युमीनियम का क्रैश-प्रतिरोधी अलॉय और ऊर्जा भंडारण समाधानों के लिए भी परीक्षण किया जा रहा है।

First Published : September 8, 2025 | 10:14 PM IST