कंपनियां

2.5 अरब डॉलर तक जुटाएगी वेदांत, कंपनी कर रही बातचीत

पश्चिम एशिया के विदेशी निवेशकों को तरजीही शेयर जारी करेगी कंपनी

Published by
देव चटर्जी   
Last Updated- November 08, 2023 | 10:50 PM IST

अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांत रिसोर्सेस 2.5 अरब डॉलर तक जुटाने की योजना को अंतिम रूप दे रही है। कंपनी इसके लिए पश्चिम एशिया के विदेशी निवेशकों को तरजीही शेयर जारी करने और अधिक ब्याज वाले पुराने कर्ज को चुकाने के लिए नए कर्ज लेने की योजना बना रही है।

लेनदेन की जानकारी रखने वाले एक बैंकर ने कहा कि समूह की होल्डिंग कंपनी वेदांत रिसोर्सेस रकम जुटाने के लिए वेदांत लिमिटेड में अपनी 63.71 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर भी विचार कर रही है। इस महीने घोषित होने वाले ऋण और इक्विटी लेनदेन से समूह को उन बॉन्डों का अग्रिम नकद भुगतान करने में मदद मिलेगी जो अगले साल परिपक्व होने वाले हैं।

वेदांत रिसोर्सेस के एक अरब डॉलर के विदेशी बॉन्ड अगले साल 21 जनवरी को परिपक्व होने वाले हैं और इसके बाद 8 अगस्त को 95.1 करोड़ डॉलर के बॉन्ड परिपरक्व होंगे। मार्च 2025 में 1.2 अरब डॉलर और अप्रैल 2026 में 60 करोड़ डॉलर मूल्य के बॉन्ड परिपक्व हो रहे हैं।

Also read: मार्च तक पूरा कर्ज चुका देगी Vedanta

बैंकरों ने कहा कि वीआरएल के सुरक्षित ऋणदाताओं ने बॉन्ड पुनर्गठन के दौरान अपनी सुरक्षित स्थिति को दिखाते हुए बेहतर पैकेज की तलाश के लिए असुरक्षित ऋणदाताओं से एक अलग समूह बनाया है।

समूह की ट्विन स्टार होल्डिंग्स (टीएसएचएल) और वेल्टर ट्रेडिंग ने जनवरी 2021 और मार्च 2025 की गारंटी दी है। इसके अलावा वीआरएल ने भी गारंटी दी है। ये बॉन्ड वेदांत लिमिटेड के शेयरों के जरिए सुरक्षित हैं जबकि अगस्त 2024 के बॉन्ड असुरक्षित हैं।

ओकट्री कैपिटल और एवेन्यू कैपिटल जैसे जनवरी 2024 और मार्च 2025 के कुछ बॉन्डधारकों ने लंदन की क्लीरी गोटलिब स्टीन ऐंड हैमिल्टन एलएलपी को अपना कानूनी सलाहकार और वीआरएल के साथ बातचीत के लिए नियुक्त किया है। ये बॉन्डधारक जनवरी 2024 के बॉन्डों के लिए 75 फीसदी अग्रिम नकद भुगतान और मार्च 2025 बॉन्डों के लिए उच्च अग्रिम राशि की मांग कर रहे हैं।

Also read: Vedanta Q2 results: 1,783 करोड़ रुपये का हुआ शुद्ध घाटा, आय बढ़कर 39,585 करोड़ रुपये हुई

पूर्व में समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने दोहराया था कि समूह अपने किसी भी ऋण पर चूक नहीं करेगा क्योंकि वीआरएल ने चालू वित्त वर्ष में 1.35 अरब डॉलर का ऋण जुटाया है। इसमें से 85 करोड़ डॉलर जेपी मॉर्गन और ओकट्री से जुटाए गए और अन्य 25 करोड़ डॉलर ग्लेनकोर से जुटाए गए हैं जबकि 20 करोड़ डालर बढ़ती ब्याज दर होने के बावजूद ट्राइफिगरा से जुटाए गए।

First Published : November 8, 2023 | 10:50 PM IST