कंपनियां

United Breweries ने तय किया टारगेट: हर तिमाही प्रीमियम बीयर बिक्री में 30% बढ़ोतरी का अनुमान

यूनाइटेड ब्रुअरीज ने हर तिमाही प्रीमियम बीयर बिक्री में 25-30% वृद्धि का लक्ष्य तय किया और बाजार विस्तार व क्षमता बढ़ाने की रणनीति अपनाई

Published by
अनीका चटर्जी   
Last Updated- September 05, 2025 | 10:15 PM IST

बेंगलूरु की बीयर ​बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड ब्रुअरीज हर तिमाही अपनी प्रीमियम श्रेणी में 25 से 30 प्र​तिशत वृद्धि की उम्मीद कर रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अ​धिकारी (सीईओ) विवेक गुप्ता ने यह जानकारी दी है।

गुप्ता ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘प्रीमियमाइजेशन हमारी प्रमुख रणनीति है। जैसे-जैसे हम अपनी पेशकश और पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं, हम इस श्रेणी में खासा निवेश कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य हर तिमाही में प्रीमियम श्रेणी में 25 से 30 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करना है। स्वाभाविक रूप से कभी-कभी चुनौतियां आ सकती हैं, जैसा कि इस तिमाही में हुआ जब लंबे समय तक चली भारी बारिश ने बीयर उद्योग को प्रभावित किया।’

हेनेकेन की सहायक कंपनी ने यह भी कहा कि हालांकि उसे बीयर उद्योग में सालाना 6 से 7 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। लेकिन यूनाइटेड ब्रुअरीज हर साल दो अंकों की वॉल्यूम वृद्धि के साथ बाजार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। 

उन्होंने कहा, ‘इसमें मदद के लिए हम बाजार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए क्षमता विस्तार कर रहे हैं।’

First Published : September 5, 2025 | 10:15 PM IST