अनएकेडमी ने किया एडटेक स्टार्टअप प्रेपलैडर का अधिग्रहण

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 5:09 AM IST

फेसबुक के निवेश वाले एडटेक स्टार्टअप अनएकेडमी ने विलय-अधिग्रहण के जरिये बाजार में अपनी स्थिति सुदृढ़ करने के उद्देश्य से स्नातकोत्तर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले प्लेटफॉर्म प्रेपलैडर का अधिग्रहण 5 करोड़ डॉलर में किया है। बेंगलूरु की इस कंपनी का यह इस साल का तीसरा अधिग्रहण है। इससे पहले वह प्रोग्रामिंग प्लेटफॉर्म कोडशेफ और परीक्षा की तैयारी कराने वाले स्टार्टअप क्रिएटरिक्स का अधिग्रहण किया था।
अनएकेडमी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी गौरव मुंजाल ने कहा कि अपने दम पर विस्तार (ऑर्गेनिक ग्रोथ) विस्तार कंपनी की प्रमुख वृद्धि रणनीति बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा, ‘यदि हमें और अधिक ऐसे लोग मिलेंगे जो अनएकेडमी के मिशन के अनुरूप बेहतर सामग्री तैयार करते हों तो हम उनके साथ साझेदारी करने की संभावनाएं तलाशेंगे।’
चंडीगढ़ के एडटेक स्टार्टअप प्रेपलैडर की स्थापना 2016 में तीन डॉक्टरों- दीपांशु गोयल, वितुल गोयल और साहिल गोयल- ने मिलकर की थी। इसका उद्देश्य देश में स्नातकोत्तर मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी करने वाले छात्रों को सस्ती एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करना है। फिलहाल इसके एजुकेटर करीब 85,000 सक्रिय सब्सक्राइबरों को पढ़ा रहे हैं।
प्रेपलैडर के सह-संस्थापक दीपांशु गोयल ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य आपके इलाके में एक मेडिकल कॉलेज खोलना है। हम स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के सभी कार्यों के लिए सेवाएं उपलब्ध करना और डॉक्टरों को बेहतर क्लीनिकल निर्णय लेने में मदद करना चाहते हैं।’
पिछले तीन महीनों के दौरान कोविड के कारण पैदा हुई परिस्थिति ने एडटेक क्षेत्र को एक नई ऊंचाई दी है और लोगों की पसंद में तेजी से बदलाव हो रहा है। रेडसीर के आंकड़ों के अनुसार, इस क्षेत्र का आकार अगले दो वर्षों में मौजूदा 0.7 अरब डॉलर से बढ़कर 3.5 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।
कोविड वैश्विक महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद पिछले तीन महीनों के दौरान अनएकेडमी के भुगतान वाले सब्सक्राइबरों की संख्या में 100 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले महीने उसने 1.20 लाख लाइव कक्षाओं का आयोजन किया और उसके प्लेटफॉर्म पर भुगतान वाले सब्सक्राइबरों की संख्या फिलहाल 2 लाख तक पहुंच चुकी है।

First Published : July 8, 2020 | 12:18 AM IST