कंपनियां

UltraTech Cement Q4 result: नेट प्रॉफिट 36 फीसदी घटकर 1,670 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Published by
भाषा
Last Updated- April 28, 2023 | 9:54 PM IST

आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड (UltraTech Cement) का मार्च 2023 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 36.1 फीसदी घटकर 1,670.10 करोड़ रुपये पर आ गया। उत्पादन लागत बढ़ने से कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ है।

अल्ट्राटेक सीमेंट ने शुक्रवार को BSE को बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही में 2,613.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। हालांकि, इसकी परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 17.72 फीसदी बढ़कर 18,562.38 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल इसी तिमाही में यह 15,767.28 करोड़ रुपये थी।

वहीं इस दौरान कंपनी का कुल खर्च भी 19.76 फीसदी बढ़कर 16,292.95 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी में इसका खर्च 13,604.20 करोड़ रुपये था। कंपनी की बीती मार्च तिमाही में कुल आय 20.71 फीसदी बढ़कर 18,783.59 करोड़ रुपये हो गई।

अल्ट्राटेक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 में 30.82 फीसदी घटकर 5,073.40 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2021-22 में यह 7,334.26 करोड़ रुपये था। वहीं इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 20.23 फीसदी बढ़कर 63,239.98 करोड़ रुपये हो गई। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 52,598.83 करोड़ रुपये थी।

अल्ट्राटेक ने एक अगल सूचना में शेयर बाजारों को बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 10 रुपये के इक्विटी शेयर पर 38 रुपये के लाभांश की घोषणा की है।

First Published : April 28, 2023 | 9:00 PM IST