कंपनियां

Uber को लोकल भाषाओं से मिल रही रफ्तार

एआई और मशीन लर्निंग तकनीक से Uber ने कई भाषाओं में ऐप को तेजी से स्थानीय रूप देने की क्षमता बढ़ाई

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- October 09, 2024 | 11:02 PM IST

उबर की बेंगलूर स्थित ग्लोबल स्केल्ड सॉल्यूशंस (जीएसएस) तकनीकी टीम ने ऐप को क्षेत्रीय भाषाओं में स्थानीय रूप देने के लिए जरूरी समय और लागत पहले के मुकाबले एक-चौथाई तक कम कर दी है। इससे वह दुनिया भर के नए शहरों में अपना परिचालन तेजी से शुरू करने में सक्षम हो गई है।

यह अग्रणी मशीन लर्निंग और एआई तकनीक से समर्थित है। इस अतिरिक्त दक्षता ने उबर को कई और भाषाओं तथा बाजारों में ऐप को स्थानीय रूप देने में मदद की है।

उबर ऐप को क्षेत्रीय भाषाओं में करने से ड्राइवर, सवारी और प्लेटफॉर्म के सामान्य उपयोगकर्ता मोबाइल तथा वेब या अन्य किसी भी माध्यम पर उबर की सामग्री को आसानी और सहजता से समझ सकते हैं। रास्तों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। स्थानीयकरण पर काम करने वाली जीएसएस टीमें बेंगलूरु और अमेरिका में उबर के तकनीकी केंद्रों से बाहर हैं।

First Published : October 9, 2024 | 11:02 PM IST