माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो किया है। बता दें, मस्क की सिर्फ 195 लोगों को फॉलो करते हैं। जिसमें दुनिया भर की हस्तियां शामिल हैं।
मस्क ने भारत के प्रधानमंत्री को फॉलो किया है इस बात जानकारी खुद उन्होंने एक ट्वीट करके दी है।
बता दें, पीएम मोदी इस सोशल साइट पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक हैं। पीएम मोदी के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 87 मिलियन से भी ज्यादा है।
वहीं ट्विटर पर एलन मस्क के 13.3 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा इस लिस्ट में नंबर एक पर थे। ओबामा 2020 से ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की लिस्ट में टॉप पर थे।
ट्विटर की बात करें वो इस माइक्रोब्लागिंग साइट के 450 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। एलन मस्क ने अक्टूबर, 2022 में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था, तब इनके पास 110 मिलियन यूजर्स थे और ये बराक ओबामा एंड जस्टिन बीबर के बाद तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स थे।