कंपनियां

TVS का मुनाफा मामूली बढ़ा, DLF को 31% का लाभ

जानें इन भारतीय कंपनियों का वित्तीय प्रदर्शन: टीवीएस, डीएलएफ, अदाणी ग्रीन एनर्जी, पेट्रोनेट, ऐपल इंडिया

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- October 30, 2023 | 10:17 PM IST

चेन्नई की दिग्गज वाहन कंपनी TVS मोटर कंपनी (TVS) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ मामूली बढ़कर 386.34 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह 386.31 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान, परिचालन से कंपनी का राजस्व 16 फीसदी बढ़कर 9932.82 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 2022-23 की जुलाई से सितंबर तिमाही में यह 8560.76 करोड़ रुपये था।

कंपनी का परिचालन एबिटा 2023-24 की दूसरी तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 900 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 2022-23 की दूसरी तिमाही में एबिटा 737 करोड़ रुपये था।

निर्यात सहित कुल दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में 5 फीसदी बढ़कर 110.74 गाड़ियों की बिक्री की रही, जबकि सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में पंजीकृत 10.27 लाख गाड़ियां थी।

DLF का मुनाफा दूसरी तिमाही में 31 फीसदी बढ़ा

DLF का मुनाफा दूसरी तिमाही में 31 फीसदी बढ़कर 623 करोड़ रुपये रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी DLF ने सोमवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 31 फीसदी बढ़कर 622.78 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 477.04 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

DLF ने शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय साल भर पहले के 1,360.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,476.42 करोड़ रुपये हो गई। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 946.61 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,149.78 करोड़ रुपये हो गया। चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में DLF की कुल आय बढ़कर 2,998.13 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,876.78 करोड़ रुपये थी। DLF ने एक बयान में कहा कि जुलाई-सितंबर अवधि में उसकी बिक्री बुकिंग 2,228 करोड़ रुपये रही।

अदाणी ग्रीन एनर्जी

अदाणी ग्रीन एनर्जी का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 149 फीसदी बढ़कर 371 करोड़ रुपये पर अदाणी ग्रीन एनर्जी का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) का एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग 149 प्रतिशत बढ़कर 371 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी के बेहतर नतीजों में मुख्य रूप से बढ़ी हुई बिक्री का योगदान रहा।

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 149 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,589 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,684 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी की बिजली की बिक्री 306.7 करोड़ यूनिट से बढ़कर 573.7 करोड़ यूनिट हो गई।

अदाणी ग्रीन एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित सिंह ने कहा कि गुजरात के खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा क्लस्टर बनाने की दिशा में कंपनी ने पहले ही वहां 5,000 से अधिक का श्रमबल तैनात कर दिया है।

पेट्रोनेट का तिमाही लाभ 9 प्रतिशत बढ़ा

भारत की सबसे बड़ी तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आयातक पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ नौ फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसने 855.74 करोड़ रुपये या 5.70 रुपये प्रति शेयर का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया।

एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 785.73 करोड़ रुपये या 5.24 रुपये प्रति शेयर था। गैस की कम कीमतों के कारण आय 21.6 फीसदी घटकर 12,532.57 करोड़ रुपये रही। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का मार्जिन बढ़कर 9.7 प्रतिशत हो गया। पेट्रोनेट ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने गुजरात के दाहेज में पेट्रोरसायन संयंत्र स्थापित करने के लिए 20,685 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है।

ऐपल इंडिया की आय बीते वित्त वर्ष में 48 फीसदी बढ़कर 49,322 करोड़ रुपये पर

आईफोन विनिर्माता ऐपल इंडिया का राजस्व मार्च, 2023 में समाप्त वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 48 फीसदी बढ़कर 49,322 करोड़ रुपये रहा है। कारोबार आसूचना कंपनी टॉफलर द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। ऐपल इंडिया की आमदनी इससे पिछले वित्त वर्ष में 33,381 करोड़ रुपये रही थी।

2022-23 में कंपनी का मुनाफा 77 फीसदी बढ़कर 2,230 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 2021-22 में 1,263 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कुल खर्च 46,444 करोड़ रुपये रहा है। 2021-22 में यह आंकड़ा करीब 31,693 करोड़ रुपये था।

स्ट्राइड्स फार्मा को दूसरी तिमाही में 149 करोड़ रुपये का घाटा

स्ट्राइड्स फार्मा साइंस को 30 सितंबर, 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 149 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। दवा कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान हालांकि उसकी कुल आय बढ़कर 1,035 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 920 करोड़ रुपये थी।

गुडलक इंडिया का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 70 फीसदी बढ़कर 34.70 करोड़ रुपये पर

विशेष इस्पात बनाने वाली कंपनी गुडलक इंडिया का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 70 फीसदी बढ़कर 34.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 20.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 13 प्रतिशत बढ़कर 887.75 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 783.08 करोड़ रुपये थी।

First Published : October 30, 2023 | 10:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)