कंपनियां

इटली में इंजन्स इंजीनियरिंग के अधिग्रहण से TVS मोटर बनाएगी ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

इटली स्थित इंजन्स इंजीनियरिंग को खरीदकर टीवीएस मोटर की डिजाइन क्षमता को बढ़ाया गया है और प्रीमियम व इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पोर्टफोलियो के विस्तार को गति दी गई है

Published by
सोहिनी दास   
Last Updated- September 25, 2025 | 9:30 PM IST

टीवीएस मोटर कंपनी इटली के बोलोग्ना में डिजाइन और इंजीनियरिंग के लिए अपना ग्लोबल सेंटर ऑफ ऐक्सीलेंस (सीओई) स्थापित कर रही है और इस पहल के तहत वह एक ऑटोमोटिव डिजाइन और इंजीनियरिंग फर्म इंजन्स इंजीनियरिंग एसपीए को खरीदने जा रही है।

डिजाइन के लिए वैश्विक सीओई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रीमियम, भविष्य के लिए तैयार मोबिलिटी सॉल्युशन प्रदान करने की कंपनी के दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अनुरूप है। इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीमियम और भविष्य के लिए तैयार मोबिलिटी समाधान प्रदान करना है। इस पहल से टीवीएस मोटर उत्पाद विकास चक्र को अनुकूल बना पाएगी, डिजाइन में लचीलापन बढ़ाएगी और अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो का विस्तार कर पाएगी, जिसमें हाई-डिस्प्लेसमेंट मोटरसाइकल, आधुनिक स्कूटर और नए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफॉर्म शामिल हैं। टीवीएस ने कहा कि बढ़ी हुई इंजीनियरिंग क्षमता नॉर्टन को हाई-परफॉर्मेंस मोटरसाइकल की अपनी रेंज को मजबूत करने में मदद करेगी, जिससे वह एक आधुनिक लग्जरी ब्रांड के रूप में अपनी बढ़ाने में कामयाब रहेगी।

यह 25 अगस्त को सुदर्शन वेणु के पदभार संभालने के बाद कंपनी का पहला बड़ा अधिग्रहण है।

First Published : September 25, 2025 | 9:30 PM IST