रिलायंस इंडस्ट्रीज के आंशिक चुकता शेयरों की ट्रेडिंग शुरू

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:47 AM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज के नए आंशिक चुकता शेयरों की ट्रेडिंग गुरुवार को शुरू हुई। यह पूर्ण चुकता शेयरों के समकक्ष 1,555 रुपये पर बंद हुआ। 628.5 रुपये प्रति शेयर के अंतिम भुगतान को जोडऩे के बाद पूर्ण चुकता शेयर 2,183 रुपये पर बंद हुआ। आरआईएल के पहले वाले आंशिक चुकता शेयरों की ट्रेडिंग 11 मई को निलंबित कर दी गई थी। इसके धारकों को 314.25 रुपये 17 मई व 31 मई के बीच फस्र्ट कॉल के तौर पर देने थे। बुधवार को आरआईएल ने कहा था कि उसे 13,151 करोड़ रुपये मिले, जो फस्र्ट कॉल के तहत देय राशि का करीब 99 फीसदी बैठता है।
आरआईएल ने 42.26 करोड़ रुपये आंशिक चुकता शेयर जून 2020 में 53,124 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू कार्यक्रम के तहत जारी किए थे। कंपनी ने शुरू में इसका एक चौथाई भुगतान ही संग्रहित किया था। अगला 25 फीसदी अब वसूल लिया गया है, वहीं बाकी 50 फीसदी रकम नवंबर में वसूली जाएगी। जिनके पास आरआईएल के आंशिक चुकता शेयर हैं, उन्हें नवंबर में 628.5 रुपये प्रति शेयर का भुगतान करना होगा और तब यह शेयर पूर्ण चुकता शेयर में तब्दील हो जाएगा।
एडलवाइस ऑल्टरनेटिव रिसर्च के विश्लेषक अभिलाष पगारिया ने अपने क्लाइंटों को भेजे नोट में कहा है, हमें नहीं लगता कि आरआईएल का आंशिक चुकता शेयर 10 फीसदी प्रीमियम से ज्यादा पर कारोबार करेगा। अगर आरआईएल का आंशिक चुकता शेयर ज्यादा प्रीमियम पर पहुंचता है तब इसका इस्तेमाल लंबी अवधि के निवेशकों को सामान्य शेयरों की ओर बढऩे के ळिए करना चाहिए।  
विशेषज्ञों ने कहा कि आंशिक चुकता शेयरों का इस्तेमाल लिवरेज के लिए भी किया जा सकता है। एक विश्लेषक ने कहा, जो आरआईएल में निवेश करना चाहते हैं वे आरआईएल के आंशिक चुकता शेयर ले सकते हैं। आपको प्रीमियम नहीं चुकाना होगा और आप उसी रकम पर 30 फीसदी ज्यादा खरीद कर पाएंगे। या फिर 30 फीसदी की बचत कर उसका निवेश कहीं और किया जा सकता है। हालांकि हमें सावधान रहना चाङिए कि अगर आरआईएल का शेयर मौजूदा स्तर से गिरता है तो फिर आंशिक चुकता शेयरधारकों को नुकसान ज्यादा हो सकता है।

First Published : June 10, 2021 | 11:35 PM IST