कंपनियां

प्रिंटिंग बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाएगी तोशिबा

Published by
भाषा
Last Updated- March 15, 2023 | 9:31 PM IST

जापान की कंपनी तोशिबा (Toshiba) को अगले दो साल में भारतीय प्रिटिंग बाजार में हिस्सेदारी 10 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी की इस खंड में बाजार हिस्सेदारी लगभग दो प्रतिशत है।

तोशिबा ने अपने प्रिंटर उत्पाद के लिए भारतीय प्रतिनिधि के तौर पर गुड़गांव की कंपनी टेक विजार्ड आईटी एंड इन्फ्रा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से करार के दौरान यह बात कही।

टेक विजार्ड (टीडब्ल्यू)-तोशिबा के व्यापार प्रमुख अंजन श्रीवास्तव ने कहा, ‘कंपनी पूरे भारत में उपस्थिति के साथ अपनी गतिशील और पेशेवर समूह के जरिये अगले दो वर्षों में दहाई अंक में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा, वर्तमान में भारत में प्रिटिंग बाजार का आकार 3,000 करोड़ रुपये का है।

 

First Published : March 15, 2023 | 9:31 PM IST