facebookmetapixel
बाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बतायाSBI अकाउंट हो तो तुरंत पढ़ें! mCASH बंद होने वाला है, बिना रजिस्ट्रेशन पैसे नहीं भेज पाएंगे₹650 डिस्काउंट पर मिलेगा अदाणी का दिग्गज शेयर! 3 किस्तों में पेमेंट, कंपनी ला रही ₹25,000 करोड़ का राइट्स इश्यूछोटी कारों की CAFE छूट पर उलझी इंडस्ट्री; 15 कंपनियों ने कहा ‘ना’, 2 ने कहा ‘हां’Tenneco Clean Air IPO: तगड़े GMP वाले आईपीओ का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटसचीनी लोग अब विदेशी लग्जरी क्यों छोड़ रहे हैं? वजह जानकर भारत भी चौंक जाएगाक्रिमिनल केस से लेकर करोड़पतियों तक: बिहार के नए विधानसभा आंकड़े

Torrent Power को 1,500 मेगावाट की ‘पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज’ परियोजना मिली

महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग (एमईआरसी) से आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद एमएसईडीसीएल विस्तृत आवंटन पत्र जारी करेगा।

Last Updated- September 18, 2024 | 6:30 AM IST
Torrent Power
Representative image

टॉरेंट समूह की कंपनी टॉरेंट पावर को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लि. से 1,500 मेगावाट की ‘पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज’ परियोजना मिली है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि टॉरेंट पावर लि. एक सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है और उसे पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज परियोजना से 1,500 मेगावाट/12,000 मेगावाट घंटा (एमडब्ल्यूएच) ऊर्जा भंडारण क्षमता की खरीद के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) से 17 सितंबर 2024 को आशय पत्र मिला। महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग (एमईआरसी) से आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद एमएसईडीसीएल विस्तृत आवंटन पत्र जारी करेगा।

सौदे के तहत पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज परियोजना से एमएसईडीसीएल को 40 वर्षों तक बिजली की आपूर्ति की जाएगी। बयान के अनुसार बिजली उत्पादन में सौर और पवन की बढ़ती पैठ से मजबूत, विश्वसनीय और पारेषण योग्य नवीकरणीय ऊर्जा बिजली प्रदान करने के लिए ऊर्जा भंडारण समाधान की आवश्यकता है।

कंपनी ने कहा कि उसने कई राज्यों में पंप्ड स्टोरेज परियोजना के लिए जगह की पहचान की है। कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि उसकी 25,000-35,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ लगभग 5,000 से 8,000 मेगावाट पंप्ड स्टोरेज क्षमता स्थापित करने की योजना है।

First Published - September 18, 2024 | 6:30 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट