अहमदाबाद का टॉरंट समूह भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी गुजरात टाइटन्स (जीटी) में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा। यह हिस्सेदारी अपनी नियंत्रक कंपनी टॉरंट इन्वेस्टमेंट्स के जरिये निजी इक्विटी कंपनी सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स से खरीदी जाएगी। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
घटनाक्रम के जानकार सूत्र ने बताया कि अरबपति मेहता परिवार के स्वामित्व वाला समूह 5,000 करोड़ रुपये में यह हिस्सेदारी खरीदेगा। इससे फ्रैंचाइजी का मूल्यांकन 7,453 करोड़ रुपये बैठता है। सीवीसी के स्वामित्व वाली आईरेलिया कंपनी पीटीई के पास फ्रैंचाइजी की 33 प्रतिशत अल्पांश हिस्सेदारी रहेगी।
टॉरंट ने बयान में कहा कि यह सौदा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सहित समापन की शर्तों और अनुमोदन पर निर्भर करेगा। टॉरंट समूह के निदेशक जिनल मेहता ने बयान में कहा, ‘चूंकि भारत में खेलों को प्रमुखता मिल रही है, इसलिए टॉरंट को तेजी से बढ़ते इस क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं दिख रही हैं।’