कंपनियां

कर्ज कम करने और पैसे जुटाने के लिए 1,500 करोड़ रुपये तक का राइट्स इश्यू करेगी यह रियल एस्टेट कंपनी, शेयरों पर रखें नजर

कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया कि इस फंड का उपयोग कंपनी के मौजूदा कर्ज को कम करने और भविष्य की विकास योजनाओं का समर्थन करने के लिए किया जाएगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 15, 2025 | 11:44 AM IST

रियल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स ने कर्ज कम करने और आगे के लिए धन जुटाने के मकसद से 1,500 करोड़ रुपये तक के राइट्स इश्यू (Rights Issue) के जरिए शेयर जारी करने की योजना बनाई है।

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड के बोर्ड ने 1,500 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह राइट्स इश्यू कंपनी के योग्य शेयरधारकों के लिए जारी किया जाएगा।

13 फरवरी को रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया कि इस फंड का उपयोग कंपनी के मौजूदा कर्ज को कम करने और भविष्य की विकास योजनाओं का समर्थन करने के लिए किया जाएगा। महिंद्रा लाइफस्पेस, महिंद्रा ग्रुप के रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास व्यवसाय का हिस्सा है।

कंपनी के तिमाही नतीजे

हाल ही में, महिंद्रा लाइफस्पेस ने दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए 22.47 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा (Consolidated Net Loss) दर्ज किया है। पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 50.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (Net Profit) हुआ था।

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय (Total Income) बढ़कर 185.77 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 88.77 करोड़ रुपये थी।

हालांकि, इस अवधि के दौरान कुल खर्च (Total Expenses) भी बढ़कर 200.88 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल 125.12 करोड़ रुपये था।

महिंद्रा लाइफस्पेस की विकास योजनाएं

महिंद्रा लाइफस्पेस की विकास परियोजनाएं सात भारतीय शहरों में फैली हुई हैं और इसकी कुल 39.44 मिलियन वर्ग फुट (Saleable Area) की रियल एस्टेट परियोजनाओं में शामिल है, जिनमें पूरा हो चुके, चल रहे और आने वाले आवासीय प्रोजेक्ट शामिल हैं।

इसके अलावा, कंपनी के पास चार स्थानों पर 5,000 एकड़ से अधिक के एकीकृत विकास (Integrated Developments) और औद्योगिक क्लस्टर (Industrial Clusters) की परियोजनाएं भी हैं।

कंपनी ने हाल ही में बेंगलुरु के उत्तर में 8.2 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है, जिसका संभावित विकास मूल्य (GDV) 1,000 करोड़ रुपये है। यह परियोजना बेंगलुरु के तेजी से विकसित हो रहे माइक्रोमार्केट में स्थित है और कंपनी की विकास योजनाओं का हिस्सा है।

कंपनी की शेयरधारिता संरचना में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 51.15% है, जबकि म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 19.11%, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की 9.82%, और व्यक्तिगत निवेशकों की 14.28% है।

First Published : February 15, 2025 | 11:44 AM IST