तीसरी तिमाही में वृद्धि की राह पर बढ़ रही टाइटन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 2:12 AM IST

त्योहारी सीजन की बिक्री और पिछली मांग सामने आने से आभूषण एवं घड़ी निर्माता टाइटन वृद्धि के काफी नजदीक पहुंच गई है। कंपनी को लॉकडाउन से संबंधित दबाव की वजह से वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में बिक्री पर संकट का सामना करना पड़ा था। जहां आभूषण खंड रिकवरी चरण को पार कर वृद्घि के चरण में पहुंच गया है, वहीं घड़ी एवं चश्मा व्यवसाय भी संपूर्ण रिकवरी के नजदीक है।
तीसरी तिमाही में दशहरा से दीवाली की 30 दिन की अवधि के दौरान कंपनी के आभूषण व्यवसाय ने पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 15 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की थी, जबकि वॉच एवं वियरेबल्स सेगमेंट ने एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में करीब 88 प्रतिशत की रिकवरी दर दर्ज की। आइवियर खंड ने तीसरी तिामही में एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले 92 प्रतिशत की शानदार रिकवरी दर्ज की।
एडलवाइस फाइनैंशियल सर्विसेज के कार्यकारी उपाध्यक्ष अबनीश रॉय ने कहा, ‘टाइटन की वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही का प्रदर्शन पूरी तिमाही के लिए त्योहारी सीजन में दर्ज की गई वृद्घि को देखते हुए बेहतर रहा। शादियों के सीजन से भी मांग को मदद मिली।’ आभूषण खंड के लिए, तीसरी तिमाही ने महानगरों में बिक्री में तेजी आने (1 लाख रुपये से कम की श्रेणी और जड़े हुए गहने के सेगमेंट में) अच्छा सुधार दर्ज किया। बेंगलूरु स्थित कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में कहा है, ‘इस सेगमेंट ने स्वर्ण सिक्कों की बिक्री में अच्छी तेजी दर्ज की और शादियों के आभूषणों की बिक्री में भी अच्छा सुधार देखा गया। सोने की ऊंची कीमतों की वजह से छोटे आकार की खरीदारी बरकरार रही और शादियों से संबंधित उत्पादों का अच्छा योगदान रहा, लेकिन खरीदारों में 100 प्रतिशत रिकवरी (इनवॉयस की संख्या) आनी बाकी है।’
त्योहारी सीजन में खरीदारी जोन में अच्छी आवक देखी गई और महानगरों में वॉच एवं वियरेबल्स सेगमेंट के लिए रिकवरी दर तीसरी तिमाही में सुधरी। सभी रिटेल चैनलों के लिए रिकवरी दर उपभोक्ताओं की सक्रियता बढऩे से हर महीने बढ़ रही है। कंपनी के ओमनीचैनल खंड का दायरा बढ़ा। कंपनी ने कहा है कि अब तक इस खंड ने 6 हेलियोस स्टोर खोले और 14 फास्टै्रक स्टोर बंद किए, जिससे रिटेल स्पेस में 7,000 वर्ग फुट की कमी आई।
आइवियर सेगमेंट ने 39 स्टोर शामिल किए और 53 स्टोरों को बंद किया, जिससे शुद्घ आधार पर 13 स्टोरों की कमी दर्ज की गई।

First Published : January 6, 2021 | 8:42 PM IST