Tube Investment India (TII) की अनुषंगी TI Clean Mobility (TICM) अपने इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार को गति देने के लिए अगले साल मार्च तक 3,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी।
कंपनी ने कहा कि TII ने इसमें से 639 करोड़ रुपये का निवेश पहले ही कर दिया है। TICM इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग पर ध्यान केंद्रित कर रही है। यह अपनी अनुषंगियों के माध्यम से भारी इलेक्ट्रिक व्यावसायिक वाहनों ई-ट्रैक्टरों की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग पर भी ध्यान दे रही है।
बयान के अनुसार, “TI Clean Mobility ने हिस्सेदारी और अनिवार्य रूप से अधिमान्य परिवर्तित शेयरों (CCPS) के रूप में 1,950 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने के लिए TII, मल्टीपल्स प्राइवेट इक्विटी फंड-3, भारतीय स्टेट बैंक और अन्य सह-निवेशकों के साथ निश्चित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं।”
TICM का मार्च 2024 के अंत तक 1,050 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जुटाने की भी योजना है। इस तरह कुल जुटाई जाने वाली राशि बढ़कर 3,000 करोड़ रुपये हो जाएगी।