कंपनियां

स्टार्टअप में ऐंजल निवेश की रफ्तार बरकरार

इस साल की शुरुआत में डब्ल्यूएफसी ने स्टार्टअप मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म इन्वेस्ट डॉट कॉम की शुरुआत की थी।

Published by
आर्यमन गुप्ता   
Last Updated- January 05, 2024 | 11:11 PM IST

ऐसे समय में जब भारतीय स्टार्टअप जगत रकम जुटाने में तथाकथित नरमी के दौर से गुजर रहा है और निवेशक पैसा लगाने से बच रहे हैं, ऐसे में नई कंपनियों में ऐंजल निवेश ने अपनी रफ्तार बरकरार रखी है।

हालांकि स्टार्टअप कंपनियों के बीच सौदों की कुल मात्रा में कमी आई है, लेकिन देश के सबसे सक्रिय ऐंजल निवेश नेटवर्क में निवेश की गतिविधि अपेक्षाकृत स्थिर रही है।
मुंबई स्थित एंजेल निवेशकों का नेटवर्क वी फाउंडर सर्कल (डब्ल्यूएफसी) 82 निवेशों के साथ साल 2023 में लगातार दूसरे साल सबसे सक्रिय ऐंजल निवेश प्लेटफॉर्म के रूप में उभरा है। मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल 71 निवेश किए गए थे।

डब्ल्यूएफसी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी नीरज त्यागी ने कहा ‘हमारी नजर नवोन्मेष और विचारों को प्री-सीड चरण से विकास चरण तक प्रोत्साहित करने के लिए बहु-स्तरीय वैश्विक निवेश ढांचा तैयार करने पर है।’

इस साल की शुरुआत में डब्ल्यूएफसी ने स्टार्टअप मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म इन्वेस्ट डॉट कॉम की शुरुआत की थी। त्यागी के अनुसार इससे फर्म को लगभग 100 स्टार्टअप कंपनियों में निवेश की अनुमति मिली है। डब्ल्यूएफसी ने वर्ष के दौरान दो ऐंजल फंड भी पेश किए। त्यागी ने कहा कि आने वाले वर्ष में हम कम से कम 200 स्टार्टअप कंपनियों में निवेश करेंगे और अपने कई फंडों के जरिये उनकी वृद्धि को प्रोत्साहित करेंगे।

गुरुग्राम की इन्फ्लेक्शन पॉइंट वेंचर्स (आईपीवी) ने साल 2023 में सर्वाधिक सक्रिय ऐंजल नेटवर्क की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया। फर्म ने साल 2023 के दौरान 47 स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया, जबकि साल 2022 के दौरान 53 स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया था। निवेश प्लेटफॉर्म मुंबई ऐंजल्स 18 निवेशों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर रहा, जबकि साल 2022 में इसने 31 सौदे किए थे।

First Published : January 5, 2024 | 11:11 PM IST