टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने कहा है कि वह डिब्बाबंद खाद्य व्यवसाय में बड़ी कंपनी बनने के लिए लगातार अधिग्रहणों पर ध्यान देगी। कंपनी ने हाल में कोट्टाराम एग्रो फूड्स का अधिग्रहण किया है, जो सोलफुल, और टाटा स्मार्टफूड्स ब्रांडों की मालिक है और इनके खाद्य उत्पाद प्रीमियम फूड स्पेस में उपलब्ध हैं।
सोलफुल के तहत अब टाटा सोलफुल के नाम से रीब्रांडेड कंपनी हेल्दी स्नैक्स और सिरील्स की बिक्री करती है। टाटा स्मार्टफूड्स के हीट-टु-ईट फूड उत्पादों में पास्ता और नूडल्स से लेकर बिरयानी तक शामिल हैं। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में अध्यक्ष (पैकेज्ड फूड्स-इंडिया) दीपिका भान ने कहा, हमारा विजन डिब्बाबंद खाद्य व्यवसाय में बड़ी कंपनी बनना है। यह सेगमेंट तेजी से उभरता क्षेत्र है जिसे देखते हुए हम नई श्रेणियों पर भी विचार करने के लिए उत्साहित हैं। मौजूदा समय में टाटा कंज्यूमर नकदी की सही इस्तेमाल करने में सक्षम है। हम निवेश के संबंध में सही निर्णय लेने में सक्षम हैं।