facebookmetapixel
RBI का राज्यों को संकेत, बढ़ती बॉन्ड यील्ड के बीच बाजार उधारी को टालने की दी सलाहUPL के मजबूत तिमाही नतीजों से शेयर 1.7% चढ़ा, एडवांटा और लैटिन अमेरिकी बाजारों ने दिखाया दमराष्ट्रीय राजमार्गों के टोल नियमों में होगा बड़ा बदलाव, नीति आयोग और IIT दिल्ली मिलकर तय करेंगे नए बेस रेटPM Internship Scheme में होंगे बड़े बदलाव, युवाओं के लिए योग्यता मानदंड शिथिल करने पर विचारबाजार हलचल: FPI की बिकवाली से सूचकांकों पर दबाव, IPOs के लिए हलचल वाला हफ्ताअनुसूची ‘M’ का पालन न करने वाली दवा कंपनियों पर नियामकीय कार्रवाई तय, CDSCO ने राज्यों को दिए निर्देशभारत के ईवी बाजार में त्योहारी जंग, टेस्ला और विनफास्ट में कड़ा मुकाबलाHAL बनाएगा नया R&D मैन्युअल, एरोस्पेस तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदमअपोलो हॉस्पिटल्स ने तय किया FY27 की चौथी तिमाही तक पुनर्गठन पूरा करने का लक्ष्यस्वास्थ्य सेवा के हर पहलू में हलचल मचाएगी तकनीक: देवी प्रसाद शेट्टी

Temasek करेगी भारत में 10 अरब डॉलर का निवेश

निवेश का मकसद उपभोक्ता रिटेल, स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरण के अनुकूल कारोबार में बढ़ते मौकों का फायदा उठाना होगा।

Last Updated- July 17, 2023 | 10:43 PM IST
Temasek will invest $ 10 billion in India

सिंगापुर की सरकारी निवेश कंपनी टेमासेक (Temasek) ने भारत में अगले तीन साल में 9 से 10 अरब डॉलर निवेश की योजना बनाई है। टेमासेक के इन्वेस्टमेंट ग्रुप प्रमुख और भारत प्रमुख रवि लांबा ने कहा कि निवेश का मकसद उपभोक्ता रिटेल, स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरण के अनुकूल कारोबार में बढ़ते मौकों का फायदा उठाना होगा।

भारत में लंबे अरसे के लिए बहुत अच्छी संभावनाएं हैं और 287 अरब डॉलर के अपने कुल निवेश का 6 फीसदी भारत में लगा चुकी टेमासेक को यहां आने वाले मौके उन क्षेत्रों के लिए एकदम माकूल लग रहे हैं, जिनमें वह निवेश करती है।

लांबा ने कहा, ‘इस समय दुनिया में सबसे तेज अधिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि भारत की है और यहां राजकोषीय और मौद्रिक नीति भी अनुकूल है। इसलिए सही मौके मिलने पर हम भारत में अगले तीन साल में 9 से 10 अरब डॉलर निवेश करना चाहते हैं।’

Also read: FICCI Survey: भारत में पहली तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेंटीमेंट पॉजिटव

टेमासेक के भारत में निवेश के प्रबंध निदेशक विशेष श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी भारत में हर साल औसतन 1 अरब डॉलर लगाती है और वित्त वर्ष 2024 के लिए वह अपने लक्ष्य से बहुत आगे निकल चुकी है क्योंकि उसने अस्पताल श्रृंखला मणिपाल समूह में 2 अरब डॉलर का निवेश किया है।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘पिछले वित्त वर्ष में हमने 1 से 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया था और उसके बाद मणिपाल (हेल्थ एंटरप्राइजेज) और एटमबर्ग टेक्नोलॉजीज का सौदा किया।’

क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स के पतन समेत दुनिया भर में कई जगह अपने निवेश पर चोट खा चुकी टेमासेक को भारत में खासा फायदा हुआ है। कंपनी जोमैटो, टाटा प्ले और ओला सहित कई कंपनियों की शुरुआती निवेशकों में शामिल है। अब जलवायु अनुकूल अवसरों जैसे अक्षय ऊर्जा और कंपनियों के कार्बन कम करने के प्रयासों में निवेश करने की उसकी योजना है।

Also read: गरीबी घटाने में भारत का कमाल, पांच साल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले

कंपनी सैटेलाइट टीवी से प्रसारण करने वाली टाटा प्ले में अपनी 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। टाटा प्ले के प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में वह अपने शेयर बेच देगी। आईपीओ अटका तो वह टाटा संस को अपनी समूची हिस्सेदारी बेच देगी। टाटा प्ले ने शुरू से अभी तक अपने शेयरधारकों को 15 फीसदी रिटर्न दिया है मगर पिछले एक साल में उसका रिटर्न ऋणात्मक रहा है।

First Published - July 17, 2023 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट