facebookmetapixel
महाराष्ट्र में काम के घंटे बढ़ाए जाने का विरोध, हिंद मजदूर सभा ने फैसला वापस न लेने पर आंदोलन की दी धमकीITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलाव

Temasek करेगी भारत में 10 अरब डॉलर का निवेश

निवेश का मकसद उपभोक्ता रिटेल, स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरण के अनुकूल कारोबार में बढ़ते मौकों का फायदा उठाना होगा।

Last Updated- July 17, 2023 | 10:43 PM IST
Temasek will invest $ 10 billion in India

सिंगापुर की सरकारी निवेश कंपनी टेमासेक (Temasek) ने भारत में अगले तीन साल में 9 से 10 अरब डॉलर निवेश की योजना बनाई है। टेमासेक के इन्वेस्टमेंट ग्रुप प्रमुख और भारत प्रमुख रवि लांबा ने कहा कि निवेश का मकसद उपभोक्ता रिटेल, स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरण के अनुकूल कारोबार में बढ़ते मौकों का फायदा उठाना होगा।

भारत में लंबे अरसे के लिए बहुत अच्छी संभावनाएं हैं और 287 अरब डॉलर के अपने कुल निवेश का 6 फीसदी भारत में लगा चुकी टेमासेक को यहां आने वाले मौके उन क्षेत्रों के लिए एकदम माकूल लग रहे हैं, जिनमें वह निवेश करती है।

लांबा ने कहा, ‘इस समय दुनिया में सबसे तेज अधिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि भारत की है और यहां राजकोषीय और मौद्रिक नीति भी अनुकूल है। इसलिए सही मौके मिलने पर हम भारत में अगले तीन साल में 9 से 10 अरब डॉलर निवेश करना चाहते हैं।’

Also read: FICCI Survey: भारत में पहली तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेंटीमेंट पॉजिटव

टेमासेक के भारत में निवेश के प्रबंध निदेशक विशेष श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी भारत में हर साल औसतन 1 अरब डॉलर लगाती है और वित्त वर्ष 2024 के लिए वह अपने लक्ष्य से बहुत आगे निकल चुकी है क्योंकि उसने अस्पताल श्रृंखला मणिपाल समूह में 2 अरब डॉलर का निवेश किया है।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘पिछले वित्त वर्ष में हमने 1 से 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया था और उसके बाद मणिपाल (हेल्थ एंटरप्राइजेज) और एटमबर्ग टेक्नोलॉजीज का सौदा किया।’

क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स के पतन समेत दुनिया भर में कई जगह अपने निवेश पर चोट खा चुकी टेमासेक को भारत में खासा फायदा हुआ है। कंपनी जोमैटो, टाटा प्ले और ओला सहित कई कंपनियों की शुरुआती निवेशकों में शामिल है। अब जलवायु अनुकूल अवसरों जैसे अक्षय ऊर्जा और कंपनियों के कार्बन कम करने के प्रयासों में निवेश करने की उसकी योजना है।

Also read: गरीबी घटाने में भारत का कमाल, पांच साल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले

कंपनी सैटेलाइट टीवी से प्रसारण करने वाली टाटा प्ले में अपनी 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। टाटा प्ले के प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में वह अपने शेयर बेच देगी। आईपीओ अटका तो वह टाटा संस को अपनी समूची हिस्सेदारी बेच देगी। टाटा प्ले ने शुरू से अभी तक अपने शेयरधारकों को 15 फीसदी रिटर्न दिया है मगर पिछले एक साल में उसका रिटर्न ऋणात्मक रहा है।

First Published - July 17, 2023 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट