टेलीकॉम

Champions Trophy: क्रिकेट फाइनल के दौरान भारत में डेटा खपत ने बनाया नया रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 1 एक्साबाइट डेटा खपत, जियो हॉटस्टार पर 6.1 करोड़ दर्शक जुड़े

Published by
सुरजीत दास गुप्ता   
Last Updated- March 27, 2025 | 10:30 PM IST

भारतीयों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट मैच देखना कितना पसंद है, इसका अंदाजा हाल ही में डेटा इस्तेमाल करने के आंकड़ों के अध्ययन से लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने दुनियाभर में नया रिकॉर्ड बनाया है। हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच को देश भर में स्मार्टफोन और लैपटॉप आदि उपकरणों पर स्ट्रीमिंग में 1 एक्सबाइट या ईबी (1 अरब गीगाबाइट) की खपत की गई। यह पांच से छह घंटे तक चलने वाले किसी एक शो या कार्यक्रम के लिए विश्व स्तर पर सबसे अधिक डेटा खपत में से एक है।

वैश्विक खेल प्रतिस्पर्धाओं में सबसे ज्यादा डेटा की खपत 2022 में फीफा विश्व कप के दौरान दर्ज की गई थी। उस समय दुनिया भर में फुटबॉल मैचों को स्ट्रीम करने के लिए लगभग 15 ईबी डेटा की खपत हुई थी, लेकिन इसमें कुल 64 मैचों का आंकड़ा शामिल था। उद्योग के अनुमान बताते हैं कि प्रति मैच औसतन खपत लगभग 0.2-0.3 ईबी रही थी, जिसमें फाइनल में और भी अधिक डेटा खर्च हुआ था।

वर्ष 2024 ओलिंपिक खेलों के लिए दुनिया भर में कुल औसतन 0.9 ईबी डेटा प्रति दिन खपत होने का अनुमान है। इसके विपरीत, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच के दौरान सबसे अधिक डेटा का उपयोग भारत में किया गया। इसके अलावा क्रिकेट को पसंद करने वाले पश्चिम एशिया के अन्य देशों में भी डेटा की अच्छी खासी खपत दर्ज की गई।

गैर-खेल क्षेत्र में डेटा खपत के मामले में चीन का सिंगल्स डे कार्यक्रम सबसे आगे है। यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल है जो 11 नवंबर को चरम पर होता है। अनुमानों के अनुसार ऑनलाइन खरीदारी की दीवानगी, ऑर्डर की प्रोसेसिंग, सोशल मीडिया एंगेजमेंट, लाइवस्ट्रीमिंग समेत अन्य कारणों से उस दिन 1 से 2 ईबी डेटा की खपत होती है।

क्रिकेट मैच को लेकर भारत के लोगों की दीवानी का अंदाजा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के आंकड़ों से लगाया जा सकता है। भारतीयों ने औसतन 2024 में प्रति माह कुल 21.5 ईबी डेटा खर्च किया, जो 2023 की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक है। लेकिन मार्च में एक अकेले फाइनल क्रिकेट मैच ने महीने की कुल डेटा खपत का लगभग 5 प्रतिशत योगदान दिया।

खास बात यह है कि डेटा खपत में दूरसंचार कंपनियों में रिलायंस जियो की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत रही, जिसकी एक मैच के दौरान ही डेटा खपत का आंकड़ा 0.5 ईबी तक पहुंच गया। जियो हॉटस्टार पर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान एक बार दर्शक संख्या 6.1 करोड़ तक पहुंच गई। यह मैच जियो हॉटस्टार पर 110 अरब मिनट देखा गया, जो टेलीविजन के 137 अरब मिनट से कुछ ही कम है।

दर्शक किस प्रकार टीवी से डिजिटल ऑनलाइन प्लेटफार्मों की ओर बढ़ रहे हैं, इसे कैंटार के एक अध्ययन में दिखाया गया है। इसके अनुसार 24 प्रतिशत से अधिक इंटरनेट उपयोगकर्ता (लगभग 28.6 करोड़) कॉर्ड-कटर हैं, जो विशेष रूप से डिजिटल प्लेटफॉर्मों पर विभिन्न प्रकार की सामग्री देखते हैं।

First Published : March 27, 2025 | 10:30 PM IST