कंपनियां

दूरसंचार सेवा कंपनियों ने किया संसदीय समिति की सिफारिश का समर्थन

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा दूरसंचार विभाग का एक ही कमान के तहत विलय करने की सिफारिश की गई है।

Published by
शुभायन चक्रवर्ती   
Last Updated- March 27, 2025 | 11:14 PM IST

दूरसंचार परिचालकों ने संचार और सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति की सिफारिश का समर्थन किया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा दूरसंचार विभाग का एक ही कमान के तहत विलय करने की सिफारिश की गई है।

उन्होंने तर्क दिया कि दूरसंचार परिचालकों और ओवर-द-टॉप (ओटीटी) संचार सेवा प्रदाताओं के लिए नीतियों और विनियमों को लागू करने के लिए समान नीतिगत प्रयास को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने कहा कि इसे जिस भी प्रारूप में लागू किया जाए, इस कदम से मसलों का केंद्रित और समग्र रूप से प्रबंधन होगा, जिससे ऐसी नीतियां तैयार होंगी जो सभी संबंधित मंत्रालयों पर समान रूप से लागू होंगी।

First Published : March 27, 2025 | 10:51 PM IST