टेक महिंद्रा ने हाइब्रिड क्लाउड सेवा प्रदाता डिजिटलओनस की 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 12 करोड़ डॉलर में करने का ऐलान किया है। कंपनी ने क्लाउड नेटिव डेवलपमेंट, हाइब्रिड क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर और एसआरई ऑटोमेशन में मजबूती के लिए डिजिटलओनस की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।
अधिग्रहीत कंपनी का मुख्यालय सेन जोस, कैलिफॉर्निया में है और कैलेंडर वर्ष 2020 में उसने 3.06 करोड़ डॉलर राजस्व अर्जित किया था। अमेरिकी फर्म के साथ 380 कर्मचारी जुड़े हुए हैं।
टेक महिंद्रा के अध्यक्ष (कॉरपोरेट डेवलपमेंट, बीएफएसआई और एचएलएस) विवेक अग्रवाल ने कहा, डिजिटलओनस का अधिग्रहण टेक महिंद्रा की बढ़त का अहम पड़ाव है और यह क्लाउड नेटिव इंजीनियरिंग में हमारी क्षमता में इजाफा करेगा और ग्राहकों के लिए अत्याधुनिक डिजिटल समाधान विकसित करने में सक्षम बनाएगा।