कंपनियां

TCS Q3 results: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी का शुद्ध लाभ 11 फीसदी बढ़ा

Published by
भाषा
Last Updated- January 09, 2023 | 10:26 PM IST

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये रहा।

टीसीएस ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि विदेशी मुद्रा में आय बढ़ने और कुल वृद्धि से उसका लाभ बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 9,769 करोड़ रुपये रहा था। तीसरी तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व भी 19.1 फीसदी बढ़कर 58,229 करोड़ रुपये हो गया।

अक्टूबर-दिसंबर 2021 की अवधि में यह 48,885 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि इस अवधि में कंपनी का परिचालन लाभ मार्जिन 0.50 फीसदी घटकर 24.5 फीसदी पर आ गया। बीती तिमाही में उसके कर्मचारियों की संख्या में 2,197 की कमी दर्ज की गई और उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 6,13,974 रह गई है।

यह भी पढ़ें: Air India Case: एयर इंडिया को ज्यादा तत्परता दिखानी चाहिए थी: चंद्रा

इस तिमाही में नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों की दर 21.5 फीसदी से घटकर 21.3 फीसदी पर आ गई। टीसीएस के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली तिमाही में कंपनी के मजबूत प्रदर्शन का श्रेय क्लाउड सेवाओं और उत्तरी अमेरिका एवं ब्रिटेन में कारोबारी रफ्तार बने रहने को दिया।

First Published : January 9, 2023 | 6:14 PM IST