facebookmetapixel
Stocks to Watch today: पेटीएम, ब्रिटानिया, अदाणी एनर्जी जैसे दिग्गजों के नतीजे तय करेंगे दिशाStock Market today: ग्लोबल तेजी के बीच आज बाजार के तेजी के साथ खुलने की उम्मीदऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ी

TCS का पोलैंड में नया डिलिवरी सेंटर, अगले साल कार्यबल दोगुना करने की योजना

पोलैंड यूरोपीय प्रौद्योगिकी प्रतिभा पूल का सबसे बड़ा केंद्र है। यह केंद्र टीसीएस के यूरोपीय डिलिवरी नेटवर्क का हिस्सा है।

Last Updated- September 21, 2024 | 7:03 AM IST
TCS
Representative Image

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने घोषणा की है कि उसने पोलैंड में अपने परिचालन का विस्तार करते हुए वारसॉ में नया डिलिवरी केंद्र शुरू किया है। नए केंद्र की शुरुआत के साथ टीसीएस को उम्मीद है कि वह इलाके में अपनी वृद्धि को मजबूती देने के लिए कार्यबल को अगले एक साल में दोगुना करते हुए 1,200 से अधिक कर लेगी।

पोलैंड यूरोपीय प्रौद्योगिकी प्रतिभा पूल का सबसे बड़ा केंद्र है। यह केंद्र टीसीएस के यूरोपीय डिलिवरी नेटवर्क का हिस्सा है, जो पूरे यूरोप में अपने ग्राहकों को हाइपर कनेक्टेड सेवाओं की डिलिवरी सुगम बनाता है।

केंद्र का उद्घाटन पोलैंड में भारत की राजदूत नगमा मलिक, टीसीएस के यूरोप के प्रमुख सप्तगिरी चपलपल्ली और पूर्वी यूरोप में टीसीएस के महाप्रबंधक प्रबाल दत्ता ने किया।

First Published - September 21, 2024 | 7:03 AM IST

संबंधित पोस्ट