facebookmetapixel
Upcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजनात्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसा

TCS को नैशनल एम्प्लॉयमेंट सेविंग्स ट्रस्ट से मिला 1.9 अरब डॉलर का ठेका

इस साझेदारी के तहत TCS, TCS बैंक्स द्वारा संचालित डिजिटल रूप से सक्षम ओम्नी चैनल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए नेस्ट को प्रशासन सेवाओं की दिशा में बढ़ने में मदद करेगी।

Last Updated- June 21, 2023 | 10:07 PM IST
TCS

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने घोषणा की है कि उसने ब्रिटेन के नैशनल एम्प्लॉयमेंट सेविंग्स ट्रस्ट – नेस्ट के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया है। संभावित रूप से 18 वर्ष की अवधि वाला यह सौदा करीब 1.9 अरब डॉलर का है।

ब्रिटेन की सबसे बड़ी कार्यस्थल पेंशन योजना नेस्ट ने योजना प्रशासन सेवाओं को डिजिटल रूप से बदलने पर ध्यान केंद्रित करने, विस्तृत सदस्य अनुभव प्रदान करने और पूरे ब्रिटेन में लोगों के लिए बेहतर सेवानिवृत्ति परिणामों की डिलिवरी की योजना के मिशन को और बढ़ाने के लिए अपनी दीर्घकालिक साझेदारी के विस्तार की घोषणा की है।

इस साझेदारी के तहत TCS, TCS बैंक्स द्वारा संचालित डिजिटल रूप से सक्षम ओम्नी चैनल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए नेस्ट को प्रशासन सेवाओं की दिशा में बढ़ने में मदद करेगी। यह सदस्यों को व्यक्तिगत, स्व-निर्देशित अनुभव प्रदान करने के लिए नवीनतम तकनीकों और डेटा एनालिटिक्स का लाभ उठाएगी। यह नेस्ट के 1.2 करोड़ सदस्यों और 10 लाख नियोक्ताओं को उनके सर्वाधिक अनुकूल तरीके से सही वक्त पर, सही जानकारी तक पहुंचने में सक्षम करेगी।

नेस्ट और TCS ने वर्ष 2011 के बाद से मिलकर काम किया है, जब डिजिटल, ऑटो-एनरॉलमेंट पेंशन योजना पहली बार शुरू की गई थी। इस योजना के सभी पक्षों में एंड-टु-एंड प्रशासनिक सेवाओं के लिए जिम्मेदार TCS ने उपयोगकर्ता के लिहाज से अनुकूल, मल्टी-चैनल, स्व-सेवा प्रारूप के साथ ग्रीनफील्ड परिचालन तैयार किया है, जिसने सहजता से जोर पकड़ा क्योंकि नेस्ट लाखों कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के लिए उनकी बचत का प्रदाता बन गई।

नेस्ट के मुख्य ग्राहक अधिकारी गेविन परेरा-बेट्स ने कहा कि मैं TCS के साथ हमारा सफर जारी रखने और हमारे सामने अवसरों की तलाश करने के संबंध में उत्सुक हूं।

इस साल की शुरुआत में नेस्ट ने फ्रांस की आउटसोर्सिंग फर्म एटोस के साथ करीब 1.8 अरब डॉलर का अपना 18 साल का सौदा खत्म कर दिया था। समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के दो साल में इस सौदे का समापन हो गया।

First Published - June 21, 2023 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट