एयर इंडिया के लिए टाटा का सरकार संग करार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:59 PM IST

केंद्र सरकार ने सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के निजीकरण के लिए टाटा संस के साथ शेयर खरीद समझौते (एसपीए) पर आज हस्ताक्षर किए।
टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टैलस प्राइवेट लिमिटेड ने इस महीने के आरंभ में एयर इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए सफल बोलीदाता के तौर पर उभरी थी।
निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने एक एक ट्वीट में कहा कि टाटा संस के साथ आज इस शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
टैलस ने एयर इंडिया में सरकारी हिस्सेदारी की खरीदारी के लिए 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी जिसमें इस विमानन कंपनी का 15,300 करोड़ रुपये का ऋण बोझ और 2,700 करोड़ रुपये की नकदी शामिल थी। एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए सरकार को महज दो बोलियां प्राप्त हुई थीं। दूसरे बोलीदाता स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह थे जिन्होंने अपनी व्यक्तिगत क्षमता से बोली लगाई थी।
शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद सरकार की योजना के अनुसार करीब आठ सप्ताह के दौरान नियमों और शर्तों को निर्धारित किया जाएगा। सरकार टाटा संस को एयर इंडिया का नियंत्रण सौंपने के लिए निर्धारित तिथि से पहले इस विमानन कंपनी के लिए वित्तीय नतीजे तैयार कर लेगी। लेनदेन दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा।

First Published : October 25, 2021 | 11:38 PM IST