बिगबास्केट में टाटा लेगा 68 फीसदी हिस्सा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 8:12 AM IST

टाटा समूह बहुत जल्द ऑनलाइन किराना कारोबार करने वाली कंपनी बिगबास्केट में 68 फीसदी की बहुलांश हिस्सेदारी खरीद सकता है। घटनाक्रम से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक यह सौदा 9,300 से 9,500 करोड़ रुपये के बीच का है। ऑनलाइन किराना कारोबार में अब तक के सबसे बड़े इस सौदे में बिगबास्केट का मूल्यांकन 13,500 करोड़ रुपये आंका गया है।
सौदे में बिगबास्केट के निवेशकों अलीबाबा, अबराज और आईएफसी को निर्गम का अवसर दिया गया है और माना जा रहा है कि सौदा अगले चार-पांच सप्ताह में यह सौदा पूरा हो जाएगा। सूत्र के मुताबिक कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ हरी मेनन समेत शीर्ष प्रबंधन अपने पद पर बना रहेगा। टाटा समूह और बिगबास्केट दोनों ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया है।
टाटा समूह ऑनलाइन कारोबार को लेकर गंभीर है और समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन एक सुपर ऐप को लेकर लगातार बातचीत करते रहे हैं। ऐसे में बिगबास्केट उसकी उम्मीद पर एकदम खरी उतरती है।
टाटा समूह के एक प्रवक्ता ने गत वर्ष बिगबास्केट में हिस्सेदारी खरीदने की संभावना के बारे में कहा था कि टाटा ई-कॉमर्स कारोबार को लेकर गंभीर है और वह किसी कंपनी में अल्पांश हिस्सेदारी नहीं खरीदेगी। खुदरा और उपभोक्ता क्षेत्र की सलाहकार कंपनी थर्ड आइसाइट के मुख्य कार्यकारी देवांशु दत्ता का कहना है, ‘बिगबास्केट ने ऑनलाइन क्षेत्र में काफी अहम उपस्थिति दर्ज की है। गत 12 महीनों में इसकी और अच्छी तरह पुष्टि हुई है।’

First Published : February 16, 2021 | 10:50 PM IST