टाटा स्टील माइनिंग की समाधान योजना मंजूर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:06 PM IST

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने कर्ज में डूबी रोहित फेरो-टेक लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड की समाधान योजना को मंजूरी दे दी है। कंपनी टाटा स्टील के स्वामित्व वाली सहायक इकाई है। इससे पहले, 6 जून, 2021 को टाटा स्टील ने बताया था कि दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत कंपनी ऋण शोधन समाधान प्रक्रिया के संदर्भ में कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) ने टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड को रोहित फेरो-टेक के अधिग्रहण के लिए सफल समाधान आवेदक घोषित किया है। यह जरूरी नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है। टाटा स्टील ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि एनसीएलटी ने आज मौखिक रूप से रोहित फेरो-टेक के अधिग्रहण के लिए टाटा स्टील माइनिंग की तरफ से प्रस्तुत समाधान योजना को मंजूरी देने के अपना आदेश दिया।  

First Published : April 7, 2022 | 11:59 PM IST