टाटा न्यू की नजर 10-15 करोड़ न्यूपास सदस्यों पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:36 PM IST

टाटा समूह के सुपर ऐप ‘टाटा न्यू’ को इसकी शुरुआत के सात सप्ताह के अंदर 70 लाख से ज्यादा उपयोगकर्ताओं द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। टाटा डिजिटल के वरिष्ठ अधिकारी ने टाटा समूह की एक पत्रिका में कहा है कि कंपनी ने अगले दो साल में यह आंकड़ा बढ़ाकर 15 करोड़ उपयोगकर्ता करने का लक्ष्य रखा है। वहीं ऐप एनी से प्राप्त आंकड़े में कहा गया है कि टाटा न्यू ऐप को 1.1 करोड़ उपयोगकर्ताओं ने डाउनलोड किया है।  इस बीच, टाटा डिजिटल के मुख्य कार्याधिकारी प्रतीक पाल ने समूह की पत्रिका टाटा रिव्यू में एक साक्षात्कार में कहा है, ‘हम अगले दो-तीन साल में 10-15 करोड़ न्यूपास सदस्यों के आंकड़े के लिए उत्साहित हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हमने करीब 70 लाख डाउनलोड के साथ अच्छी शुरुआत की है। यह एक अच्छी शुरुआती है।’
न्यूपास ‘टाटा न्यू’ की सदस्यता सेवा है जिसके तहत उपयोगकर्ताओं को खरीदारी बरकरार रखने पर न्यू कॉइन कमाने का मौका दिया जाता है।
पाल ने साक्षात्कार में यह भी संकेत दिया कि टाटा न्यू से अगला बड़ा दांव सेवा सेगमेंट से होगा, क्योंकि उत्पाद श्रेणी अब पूरे प्लेटफॉर्म पर बेहद मजबूत हो चुकी है। अगली बड़ी पेशकश हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल खंड से होगी। इसमें उसकी एयरलाइन पेशकशों को शामिल किया जाएगा।

First Published : July 12, 2022 | 11:55 PM IST