ऑटो क्षेत्र की बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स लगभग 6 हजार करोड़ का निवेश करने की योजना बना चुकी है। कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किए।
इस पत्र के अनुसार कंपनी अगले चार से पांच सालों के लिए पुणे में चालू अपनी इकाइयों के विस्तार पर यह रकम निवेश करेगी।इस निवेश के जरिये कंपनी के पुणे स्थित विनिर्माण इकाई की क्षमता 400,000 यूनिट से बढ़कर 600,000 यूनिट हो जाएगी। इसके अलावा कंपनी पुणे में छोटी कार नैनो का निर्माण भी करेगी।
एम ऐंड एम ने चाकन स्थित अपने संयंत्र में 1500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश की भी घोषणा की है। यह संयंत्र संयुक्त उपक्रम महिन्द्रा इंटरनेशनल के साथ मिल कर मध्यम और बड़े वाणिज्यिक वाहनों का निर्माण करेगा। कंपनी 4000 करोड़ रुपये की कुल निवेश योजना के हिस्से के रूप में इस संयंत्र के लिए 2500 करोड़ रुपये पहले ही निर्धारित कर चुकी है।
एम ऐंड एम के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव सेक्टर) पवन गोयनका ने कहा, ‘हमने अपने वाणिज्यिक वाहनों के लिए इस राज्य को लॉन्च पैड के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला किया है।’ कंपनी के प्रबंध निदेशक रवि कांत का कहना है, ‘इन विस्तारित इकाइयों का इस्तेमाल टाटा मोटर्स के सभी वाहनों के लिए किया जाएगा।’
टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि उसके इस प्रयास से एक साथ 1,500 नई नौकरियां सृजित होंगी। इस विस्तार के हिस्से के रूप में, टाटा मोटर्स की योजना है कि वह पुणे में वाहन जांच इकाई लगाएगी।