टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लि. ने बुधवार को अपनी शुभ गृह परियोजना की शुरुआत की। अपनी तरह की इस अनोखी योजना के तहत कंपनी देश भर में कम कीमतों पर लोगों को सस्ते मकान मुहैया करवाएगी। इस परियोजना के तहत टाटा सबसे पहले मुंबई के बोइसर इलाके में मकानों को जनता के सामने पेश करेगी। इसके बाद वह बड़े और मध्यम दर्जे के शहरों में भी आवासीय परियोजनाओं की शुरुआत करेगी। इन मकानों की कीमत 3.9 लाख रुपये से 6.7 लाख रुपये के बीच रखी जाएगी।
इस परियोजना कंपनी लोगों को एक रूम और किचेन, एक बड़ा रूम और किचेन और दो कमरों के मकान लोगों को बेचेगी। अपनी परियोजनाओं के तहत कंपनी हरियाली का भी पूरा ख्याल रखेगी। इन आवसीय परियोजनाओं को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) के नियमों को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा।
