facebookmetapixel
स्पैम और स्कैम कॉल्स से राहत! CNAP फीचर से पता चलेगा कॉल करने वाला कौनमुंबई बना एशिया का सबसे खुशहाल शहर; बीजिंग, शंघाई और हॉन्ग कॉन्ग को छोड़ दिया पीछेBonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस शेयर, जानिए कौन से निवेशक रहेंगे फायदे मेंसंसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक चलेगा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारीUPI पेमेंट ट्रांजैक्शन पर ये बैंक दे रहा 7,500 रुपये तक कैशबैक, बस खोले ‘हैप्पी सेविंग्स’ अकाउंटVande Bharat: वाराणसी से बेंगलुरु तक सफर अब और तेज, PM Modi ने 4 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडीQ2 Results on Nov 8: 113 कंपनियां आज जारी करेंगी दूसरे तिमाही के नतीजे, बजाज स्टील और BMW रहेंगे चर्चा मेंमोटापा या डायबिटीज? अब सेहत के कारण अमेरिका का वीजा हो सकता है रिजेक्टDelhi Pollution: प्रदूषण पर लगाम के लिए दिल्ली सरकार का कदम, कर्मचारियों के लिए बदले गए ऑफिस टाइमवंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदी

2022 में टाटा डिजिटल का नुकसान छह गुना हुआ ​

Last Updated- January 16, 2023 | 12:35 PM IST
Tata Sons IPO a moral and social imperative, says Shapoorji Pallonji group

टाटा समूह की डिजिटल व्यवसाय इकाई टाटा डिजिटल ने वित्त वर्ष 2022 में 3,051.89 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया, जो पूर्ववर्ती वर्ष के 536.75 करोड़ रुपये नुकसान के मुकाबले 6 गुना है।

बिजनेस इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर के आंकड़े में यह जानकारी दी गई है। टाटा डिजिटल द्वारा दी गई नियामकीय जानकारी के अनुसार, कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 2021 के 5,315.27 करोड़ रुपये से तीन गुना बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 15,979 करोड़ रुपये हो गया।

इस अव​धि के लिए कुल खर्च 200 प्रतिशत तक बढ़कर 19,316.3 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2021 में 6,069.4 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा है कि अन्य खर्च का आंकड़ा 635.94 करोड़ रुपये पर रहा और कर्मचारियों पर खर्च 185.8 करोड़ रुपये और एकल आधार पर मूल्यह्रास 54.98 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। खासकर तकनीकी भागीदार शामिल करने और प्लेटफॉर्म इन्फ्रास्ट्रक्चर शुल्क की वजह से कंपनी के अन्य खर्च में इजाफा हुआ।

समेकित आधार पर कर्मचारी लागत वित्त वर्ष 2022 में 1,419.26 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2021 में 345.8 करोड़ रुपये थी। समेकित आधार पर अन्य खर्च 700.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,019 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस संबंध में कंपनी को भेजे गए ईमेल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। हालांकि इन जानकारियों से अवगत लोगों का कहना है कि कंपनी अपने कई लक्ष्यों के साथ विकास की पटरी पर बढ़ रही है। सूत्रों का कहना है कि इन आंकड़ों को महज नुकसान के तौर पर नहीं, ब​ल्कि ग्राहक जोड़ने पर होने वाले खर्च के रूप में देखा जाना चाहिए। साथ ही कंपनी द्वारा न्यूपास पेश करने के बाद से यह पहला वर्ष है। न्यूपास सदस्यों की संख्या 5 करोड़ पर पहुंच गई है।

इंक42 द्वारा कराए गए एक अध्ययन से पता चलता है कि टाटा न्यू 2022 में त्योहारी सीजन की सेल में शानदार सफलता दर्ज करने में कामयाब रहा। इस पर 5.2 अरब डॉलर की कुल बिक्री दर्ज की गई है।

इंक42 अध्ययन में कहा गया कि उदाहरण के लिए, ऐप के संदर्भ में कंपनी का अनुभव उसके प्रतिस्प​र्धियों फ्लिपकार्ट, मीशो और जियोमार्ट के मुकाबले बेहतर रहा।

ई-कॉमर्स कंपनियों की तुलना 1-10 पैमाने पर की गई थी और 4.8 अंक के साथ टाटा न्यू अच्छी ​​​स्थिति में रहा।  टाटा डिजिटल ने अगले दो-तीन साल में 10-15 करोड़ उपयोगकर्ताओं तक पहुंच बनाने का लक्ष्य रखा है।

First Published - January 16, 2023 | 12:20 AM IST

संबंधित पोस्ट