टाटा संस की 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सहायक कंपनी – टाटा डिजिटल ने क्योरफिट हेल्थकेयर में 7.5 करोड़ डॉलर तक के निवेश के लिए एक समझौता ज्ञापन किया है, जो उद्यम परिक्रया और अनुमोदनों के पूरा होने पर निर्भर करेगा। क्योरफिट के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी मुकेश बंसल टाटा डिजिटल के अध्यक्ष के रूप में कार्यकारी भूमिका में शामिल होंगे। इसके अलावा बंसल क्योरफिट में नेतृत्व की भूमिका निभाते रहेंगे।
क्योरफिट भारत की ऐसी प्रमुख फिटनेस कंपनी है, जिसने फिटनेस और तंदुरुस्ती को लेकर एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र विकसित किया है। फिटनेस और तंदुरुस्ती का भारतीय बाजार 20 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से बढ़ रहा है तथा वर्ष 2025 तक 12 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। क्योरफिट अपने व्यापक समाधान और विभिन्नता वाले प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म का लाभ उठाते हुए बड़े हिस्से पर कब्जा करने वाली विशिष्ट स्थित में है। क्योरफिट अपनी फिटनेस और तंदुरुस्ती की पेशकशों से टाटा डिजिटल को अग्रसक्रिय स्वास्थ्य प्रबंधन क्षेत्र में विस्तार करने में मदद करेगी।
टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि फिटनेस और तंदुरुस्ती में उद्योग के अग्रणी प्लेटफॉर्म के साथ क्योरफिट की साझेदारी हमारी उसे संपूर्ण हेल्थकेयर पेशकश के साथ काफी अच्छी तरह से मेल खाती है, जहां फिटनेस तेजी से उपभोक्ताओं के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा अंग बनता जा रहा है। मुकेश बंसल को टाटा डिजिटल की प्रमुख लीडरशिप टीम के हिस्से के रूप में पाकर हमें प्रसन्नता हो रही है। क्योरफिट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी मुकेश बंसल ने कहा कि टाटा डिजिटल में शामिल होना मेरे और मेरी टीम के लिए एक रोमांचकारी नए कदम का प्रतीक है तथा यह उस मूल्य की मान्यता है, जिसे हमने भारत में फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों के लिए क्योरफिट के जरिये निर्मित किया है।