कंपनियां

सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने कारोबार विस्तार के लिए शेयर, वॉरंट जारी कर 343 करोड़ रुपये जुटाए

सूरज एस्टेट ने बयान में कहा, इस धनराशि का इस्तेमाल भूमि अधिग्रहण, कार्यशील पूंजी, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और निर्गम-संबंधी खर्चों के लिए किया जाएगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 21, 2024 | 1:14 PM IST

रियल एस्टेट कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने जमीन खरीदने तथा अपनी कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए शेयर तथा वॉरंट जारी कर 343 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने शेयरों के तरजीही आवंटन के जरिये करीब 243 करोड़ रुपये तथा परिवर्तनीय शेयर वॉरंट जारी कर करीब 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि हासिल की है।

सूरज एस्टेट ने बयान में कहा, इस धनराशि का इस्तेमाल भूमि अधिग्रहण, कार्यशील पूंजी, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और निर्गम-संबंधी खर्चों के लिए किया जाएगा।

सूरज एस्टेट डेवलपर्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजन मीनाथाकोनिल थॉमस ने कहा, ‘‘जुटाई गई यह धनराशि हमें अपने परिचालन का विस्तार करने और अपने उत्पादों की पेशकश में विविधता लाने में मदद करेगी। हम इन निधियों का रणनीतिक उपयोग आवासीय तथा वाणिज्यिक रियल एस्टेट क्षेत्रों में अपनी स्थिति को मजबूत करने, नए अवसरों को हासिल करने और अपने हितधारकों को स्थायी मूल्य प्रदान करने के लिए करेंगे।’’

Also read: Reliance Infra की 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को शेयरधारकों की मंजूरी मिली

कंपनी ने 714 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर पांच रुपये मूल्य के 34,12,277 शेयर जारी किए, जिससे कुल 243,63,65,778 रुपये जुटाए गए। इसके अतिरिक्त कंपनी के निदेशक मंडल ने 750 रुपये प्रति वॉरंट के निर्गम मूल्य पर 13,30,000 पूर्ण परिवर्तनीय वॉरंट के आवंटन को मंजूरी दी, जिसका कुल मूल्य 99,75,00,000 रुपये है।

कंपनी को वॉरंट के लिए निर्गम मूल्य का 25 प्रतिशत (प्रति वॉरंट 187.50 रुपये) हासिल हुआ है, जो कुल 24,93,75,000 रुपये है। वॉरंट धारक, वॉरंट जारी होने की तिथि से 18 महीने के भीतर निर्गम मूल्य के शेष 75 प्रतिशत (प्रति वारंट 562.50 रुपये) के लिए आवेदन करने के हकदार हैं।

First Published : October 21, 2024 | 1:14 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)