facebookmetapixel
साल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

एक्सपाइरी से कम से कम 45 दिन पहले हो आपूर्ति: FSSAI

खाद्य नियामक ने स्पष्ट किया कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर किए गए किसी भी उत्पाद के दावेउत्पाद लेबल पर दी गई जानकारी के अनुरूप होना चाहिए।

Last Updated- November 12, 2024 | 10:09 PM IST
Udaan plans to strengthen its staples business across Bharat

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने मंगलवार को ई-कॉमर्स और ​क्विक कॉमर्स खाद्य कारोबार संचालकों (FBO) से कहा है कि वे ग्राहकों को खाने-पीने के सामान की आपूर्ति के समय उत्पादों की एक्सपाइरी (उसके खराब होने की समयसीमा) से पहले कम से कम 30 से 45 दिनों की शेल्फ लाइफ सुनिश्चित करें।

एफएसएसएआई के मुख्य कार्या​धिकारी जी कमला वर्धन राव ने ई-कॉमर्स एफबीओ के लिए अनुपालन आवश्यकताओं को सुदृढ़ करने के मकसद से बैठक बुलाई थी और इसमें 200 से अधिक ऐसे प्लेटफॉर्म और उद्योग निकायों ने भाग लिया। इनमें ​ब्लिंक​इट और जेप्टो जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां भी शामिल थीं।

सभी स्तर पर खाद्य पदार्थों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राव ने एफबीओ को निर्देश दिया कि वे डिलिवरी कर्मियों के लिए उचित प्रशिक्षण कार्यक्रम लागू करें और आवश्यक खाद्य सुरक्षा तथा स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन करें।

सूत्रों के अनुसार खाद्य नियामक ने खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने वाले प्लेटफॉर्मों को डिलिवरी कर्मियों की नियमित जांच करने का भी निर्देश दिया ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने खाद्य सुरक्षा प्र​शिक्षण एवं प्रमाणन प्राप्त किए हैं। इसके अलावा नियामक ने खाद्य पदार्थों के दू​षित होने की आशंका को दूर करने के लिए खाद्य पदार्थों और गैर-खाद्य पदार्थों की आपूर्ति अलग-अलग करने पर जोर दिया। राव ने एफबीओ को किसी भी तरह के अपुष्ट ऑनलाइन दावा करने के प्रति भी आगाह किया।

एफएसएसएआई (FSSAI) की विज्ञ​प्ति में कहा गया है, ‘ऐसा होने से भ्रामक जानकारी पर रोक लगेगी और ग्राहकों को उत्पादों का सटीक विवरण जानने के अधिकार की सुरक्षा होगी।’

खाद्य नियामक ने स्पष्ट किया कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर किए गए किसी भी उत्पाद के दावेउत्पाद लेबल पर दी गई जानकारी के अनुरूप होना चाहिए।

First Published - November 12, 2024 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट