कंपनियां

स्टरलाइट ने जुटाए 725 करोड़ रु

स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि यह रकम जीपीएस कारोबार की विस्तार योजना के लिए उत्प्रेरक साबित होगा

Published by
श्रेया जय   
Last Updated- December 13, 2024 | 2:16 PM IST

प्रमुख बिजली पारेषण कंपनी स्टरलाइट पावर ने जीईएफ कैपिटल पार्टनर्स और इनाम होल्डिंग्स से अपने वैश्विक उत्पाद और सेवा (जीपीएस) कारोबार के लिए 725 करोड़ रुपये जुटाने का आज ऐलान किया। स्टरलाइट ने इस साल अक्टूबर में अपने जीपीएस कारोबार को अलग कर दिया था और यह नए कारोबार के लिए रकम जुटाने की पहली कवायद है।

जीपीएस कारोबार के पास फिलहाल 6,612 करोड़ रुपये की ओपन ऑर्डर बुक है। कंपनी ने कहा कि उसे वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही के दौरान 2,715 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।

बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि यह रकम जीपीएस कारोबार की विस्तार योजना के लिए उत्प्रेरक साबित होगा और इसका एक हिस्सा कार्यशील पूंजी में निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी बिजली उपकरण उद्योग में बढ़ती मांग को पूरा करना चाहती है।

अग्रवाल ने कहा, ‘वैश्विक डीकार्बोनाइजेशन की लहर, तेजी से हो रहे विद्युतीकरण और हरित ऊर्जा विकास के कारण कई उत्पादों की मांग में अभूतपूर्व वृद्धि दिख रही है, जबकि आपूर्ति को उस स्तर तक पहुंचने में संघर्ष करना पड़ रहा है। स्टरलाइट पावर 40 से अधिक वर्षों से इस कारोबार में है तथा केबल और कंडक्टर के मामले में हमेशा अग्रणी रही है। अगर आप कंडक्टर और अत्यधिक उच्च वोल्टेज केबल को मिला दें, तो हम 40 से अधिक देशों को आपूर्ति करते हैं। बाजार में दो अंकों में निचले स्तर पर वृद्धि हो रही है और हम अगले दो से पांच साल के दौरान करीब 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि की योजना बना रहे हैं।’

अपने जीपीएस कारोबार के तहत कंपनी कंडक्टर और केबल श्रेणी में समाधानों की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है।

First Published : December 12, 2024 | 10:57 PM IST