अक्षय ऊर्जा में उतरेगी स्टरलाइट पावर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:20 PM IST

भारत की निजी क्षेत्र की प्रमुख पावर ट्रांसमिशन कंपनी स्टरलाइट पावर अक्षय ऊर्जा उद्यम शुरू करेगी, जिसके जरिये वह औद्योगिक उपभोक्ताओं को समेकित हरित ऊर्जा समाधान मुहैया कराएगी।
नियामक को भेजी जानकारी से पता चला है कि फरवरी में गठित कंपनी द्वारा आगामी महीनों में नया व्यवसाय शुरू किए जाने की संभावना है।
स्टरलाइट पावर के प्रबंध निदेशक प्रतीक अग्रवाल ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी अलग विद्युत निर्माण उद्यम पर भी विचार कर रही है, जो वाणिज्यिक एवं औद्योगिक (सीऐंडआई) उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा पारेषण समाधानों पर ध्यान केंद्रित करेगा।
अग्रवाल ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हम व्यापक विद्युत उत्पादन क्षेत्र में संभावना तलाश रहे हैं जहां कई प्लेटफॉर्म विभिन्न इकाइयों को बिजली बेच रहे हैं और सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया परियोजनाओं में भागीदारी कर रहे हैं, वहीं सीऐंडआई सेगमेंट में सीमित कंपनियां हैं। यह अक्षय ऊर्जा के लिए महत्वपूर्ण बाजार है।’
उन्होंने कहा कि नया उद्यम बड़े उद्योगों और वाणिज्यिक ग्राहकों (खासकर ज्यादा कार्बन-केंद्रित) पर ध्यान केंद्रित करेगा। कंपनी सौर, वायु, ऊर्जा भंडारण और संतुलित सॉल्युशनों के समावेश के जरिये चौबीसों घंटे अक्षय ऊर्जा मुहैया कराकर उद्योग को कार्बन-मुक्त करने के समाधान मुहैया कराने पर विचार कर रही है।
अधिकारियों ने संकेत दिया है कि स्टरलाइट की अक्षय ऊर्जा इकाई आसान अक्षय ऊर्जा मुहैया कराने के सॉल्युशन तैयार करेगी। कंपनी ग्रीन डे-अहेड मार्केट (जीडीएएम) तक पहुंच के साथ फॉरकास्टिंग और शिड्यूलिंग प्रणालियां मुहैया कराने की भी संभावना तलाश रही है। जीडीएएम अग्रिम तौर पर अक्षय ऊर्जा कारोबार के लिए मार्केटप्लेस है।
सूत्रों का कहना है कि कंपनी कनेक्टिविटी और जरूरी मंजूरियों तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर का प्रबंधन करेगी। उसने परियोजना के लिए निर्धारित दर मुहैया कराने की योजना बनाई है।

First Published : July 25, 2022 | 12:58 AM IST